भगवानपुर हाट के चार पंचायतों में शिक्षक नियोजन का हुआ काउंसलिंग
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखण्ड के चार पंचायत महमदपुर,भीखमपुर,सराय पडौली तथा गोपालपुर में शिक्षक नियोजन का पुनः कौंशिलिंग किया गया ।ज्ञात हो कि एक माह पूर्व दिनांक 12 जुलाई को इंद्रा सिंह उच्च विद्यालय हिलसड़ में कौंशिलिंग हुआ था । जिसे नियोजन इकाई के मनमानेपन के कारण जिले के स्तर से रदद् कर दिया गया था ।पुनः जिले से एस एस उच्च विद्यालय भगवानपुर हाट में शुक्रवार को शिक्षक नियोजन हेतु कौंशिलिंग का तिथि निर्धारित किया गया । इसी आधार पर कौंशिलिंग कराया गया । बी डी ओ डॉ कुंदन तथा बी ई ओ मो मोकिम उद्दीन ने बताया कि सराय पड़ौली पंचायत में ई बी सी कोटि में नेहा कुमारी , भीखमपुर पंचायत में दिव्यांग कोटि में राजू कुमार मिश्रा , यू आर एफ कोटि में प्रेरणा सिंह , उपेंद्र कुमार ई बीसी कोटि , महमदपुर पंचायत यू आर कोटि में प्रियंका कुमारी मिश्रा , अनामिका तिवारी , ई बी सी कोटि में अनिल कुमार , गोपालपुर पंचायत में यू आर एफ कोटि हर्षिता राज , एस सी एफ कोटि में माधुरी प्रसाद का काउंसलिंग किया गया । इस अवसर पर बीडीओ डॉ कुंदन ,बी ईओ मो मोकि म उदीन, बीआरपी राजीव कुमार श्रीवास्तव , दंडाधिकारी के रूप में सांख्यकी पदाधिकारी जितेंद्र कुमार उपस्थित थे ।
यह भी पढे
वंचित परिवारों को सहयोग करने की हुयी पहल, सहयोगी ने 84 परिवारों को राहत सामग्री का किया वितरण
रक्त की कमी से किसी की मौत न हो, यह सबकी जिम्मेदारी: डीएम
नौतन गांव के सर्पदंश से एक व्यक्ति की हो गई मौत