नगरपालिका आम निर्वाचन के लिए सारण जिला में निर्धारित स्थल पर होगी मतगणना

नगरपालिका आम निर्वाचन के लिए सारण जिला में निर्धारित स्थल पर होगी मतगणना

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

जिला स्कूल एवं गर्ल्स स्कूल, छपरा में बनाए गए हैं मतगणना केंद्र और बज्रगृह

श्रीनारद मीडिया, चंद्रशेखर, छपरा (बिहार):

छपरा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी (न.) सह जिलाधिकारी राजेश मीणा ने मंगलवार को समाहरणालय सभागार में चुनाव से संबंधित एक महत्वपूर्ण बैठक की. उन्होंने जिला मुख्यालय में बनाए गए मतगणना स्थल एवं बज्रगृह को पूर्ववत रखे जाने की जानकारी दी.

श्री मीणा ने बताया कि सारण में होने वाले 10 नगर निकायों के लिए चुनाव एवं मतगणना की तिथि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पूर्व में ही निर्धारित कर दी गयी है. इसके अनुसार जहां प्रथम चरण में 18 दिसम्बर को मतदान एवं 20 दिसम्बर को मतगणना होनी है, वहीं दूसरे चरण में 28 दिसम्बर को मतदान एवं 30 दिसम्बर, 2022 को मतगणना की तिथि निर्धारित है।

उन्होंने मतगणना स्थल का ब्योरा देते हुए आगे बताया कि प्रथम चरण में होने वाले छः नगर पंचायतों के लिए जिला स्कूल छपरा के पुराने भवन में एक व नए भवन में दो तथा राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, छपरा के नए भवन में तीन नगर पंचायतों के लिए मतगणना स्थल एवं बज्रगृह बनाए गए हैं, जहां पोल्ड ईवीएम में बंद मतों की गिनती का कार्य किया जाएगा. जबकि दूसरे चरण में नगर निगम छपरा एवं तीन नगर पंचायतों सहित चार नगर निकायों की मतगणना के लिए दोनों विद्यालयों में दो-दो मतगणना केंद्र बनाए गए हैं.

प्रथम चरण में जिला स्कूल के नए भवन के भूतल पर नगर पंचायत एकमा बाजार जबकि प्रथम तल पर रिविलगंज, वहीं पुराने भवन के कमरा संख्या 1,2,3,4,5 एवं 6 में परसा बाज़ार के लिए बज्रगृह एवं मतगणना स्थल बनाए गए हैं. राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के नए भवन में कमरा संख्या 6, 8, 9 एवं 16 में नगर पंचायत सोनपुर का तो वहीं कमरा संख्या 1,2,4A एवं 5 में दिघवारा, जबकि नये भवन के प्रथम तल पर कमरा संख्या 10, 11, 14, 15, 18 एवं 19 में मढ़ौरा नगर पंचायत का बज्रगृह एवं मतगणना स्थल निर्धारित किया गया है..

द्वितीय चरण में छपरा नगर निगम के लिए बज्र गृह एवं मतगणना केंद्र जिला स्कूल छपरा के पूराने भवन के कमरा संख्या 1,2,3,4,5 एवं 6 में जबकि नगर पंचायत कोपा का मतगणना केंद्र और बज्रगृह जिला स्कूल छपरा के नये भवन में बनाया गया है. नगर पंचायत माँझी एवं नगर पंचायत मशरक की मतगणना राजकीय कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय छपरा के नये भवन में की जायेगी.

यह भी पढ़े

बिहार में फर्जी प्रमाण पत्र पर  नियोजित 77 हजार 57 शिक्षकों पर बर्खास्तगी के साथ-साथ प्राथमिकी भी दर्ज होगी

आपसी मारपीट में दोनो पक्षों के 18 व्‍यक्ति नामजद 

लंबे समय से राशि उठाकर, आवास कार्य प्रारंभ नही करने वालो पर होगी सख्त करवाई :  बीडीओ 

नशे के आरोप में पुलिस ने एक शिक्षक को उठाकर थाने लाई 

Leave a Reply

error: Content is protected !!