गभीरार में शॉट सर्किट से दम्पति व एक मासूम झुलसा.इलाजरत पत्नी की हुई मौत
नाजुक हालत में पति पीएमसीएच को रेफर.मासूम की हालत सामान्य
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर थानाक्षेत्र के गभीरार गांव के अंबेडकर नगर में रविवार की रात करीब 11 बजे शॉट सर्किट से लगी आग में गहरी नींद में सो रहे दम्पति व एक मासूम बुरी तरह झुलस गए.सीवान सदर अस्पताल में इलाज के दरम्यान सोमवार की सुबह पत्नी सुमन देवी,उम्र-36 वर्ष की मौत हो गई।मृतिका सुमन देवी के शव को पोस्टमार्टम करा रहे समाजसेवी श्रीनिवास यादव ने बताया कि बुरी तरह से झुलसे पति की भी हालत काफी गम्भीर है।
40 वर्षीय पति गांधी राम को नाजुक हालत में पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.जबकि एक वर्ष का मासूम आदित्य का प्राथमिक उपचार रघुनाथपुर के रेफरल अस्पताल में किया गया.जिसकी हालत सामान्य बताई जा रही है।
गभीरार गांव निवासी एवं जिलापार्षद पद के भावी उम्मीदवार नागेन्द्र मांझी ने सुमन देवी की मौत पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए सरकार से उचित मुआवजे की मांग की है।