Breaking

 पत्नी एवम बेटी के दोहरे हत्याकांड में न्यायालय ने पिता को दोषी ठहराया

पत्नी एवम बेटी के दोहरे हत्याकांड में न्यायालय ने पिता को दोषी ठहराया
* बेटा नहीं जनने से नाराज था पति

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया,  डॉ विजय कुमार पाण्डेय, सीवान (बिहार):


एडीजे- 8 शशि भूषण कुमार की अदालत ने पत्नी एवम बेटी की पीट- पीट कर हत्या करने के एक मामले में नामजद एकमात्र अभियुक्त शशिकांत यादव उर्फ राजू को दोहरे हत्याकांड का दोषी ठहराया है।इस मामले में 1 अगस्त2024 को सजा सुनाई जाएगी।
न्यायालय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तडवां निवासी शशिकांत यादव उर्फ राजू ने पुत्र नहीं होने से अपनी पत्नी रीना देवी से नाराज चल रहा था। नाराजगी इस कदर थी कि 15 फरवरी 2021 की रात 11:30 बजे शशिकांत उर्फ राजू ने लोहे के मोटे रड से अपनी पत्नी रीना देवी को पीट रहा था।

मारपीट की आवाज सुनकर घर में सोई शशिकांत यादव उर्फ राजू की दोनों बेटियां सोनी कुमारी उर्फ साक्षी एवं निक्की कुमारी चिल्लाने लगी और मां को बचाने के लिए आगे बड़ी। गुस्से में आग बबूला पिता ने निक्की और सोनी कुमारी की भी पिटाई कर दी। इस घटना में सोनी कुमारी की मां रीना देवी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि घायल दोनों बेटियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया ।

इलाज के दौरान निक्की कुमारी की मौत हो गई। इस घटना को लेकर मुफस्सिल थाने में सोनी कुमारी उर्फ साक्षी ने अपने पिता शशिकांत यादव उर्फ राजू के विरुद्ध मुफस्सिल थाने में नामजद प्राथमिकी 82 सन 2021 दर्ज कराई। विचारण के दौरान न्यायालय ने इस दोहरे हत्याकांड के एकमात्र अभियुक्त शशिकांत यादव उर्फ राजू को पत्नी एवं बेटी की हत्या का दोषी ठहराया है।इस मामले में आगामी1 अगस्त2024 को सजा सुनाई जाएगी।अभियोजन की ओर से अच्छेलाल यादव ने न्यायालय में अपना पक्ष प्रस्तुत किया।

यह भी पढ़े

दो भाइयों को अपराधियों ने मारी गोली, एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर; सिगरेट देने से मना किया था

शिक्षा सप्ताह के मौके पर विद्यालयों में मनाया गया टीएलएम दिवस

राष्ट्रीय पांडुलिपि मिशन और राष्ट्रीय संस्कृति कोष क्या है?

प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने की कृषिकर्मियों के साथ समीक्षात्मक बैठक

गोलन हाइट्स को ले

Leave a Reply

error: Content is protected !!