मेदान्ता अस्पताल पटना एवं सिवान आई एम ए के सौजन्य से रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी पर लगा स्वास्थ्य जाँच शिविर

मेदान्ता अस्पताल पटना एवं सिवान आई एम ए के सौजन्य से रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी पर लगा स्वास्थ्य जाँच शिविर

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स अकैडमी पर मेदांता अस्पताल पटना एवं आई एम ए सिवान के सौजन्य से मेगा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन 6अगस्त 2023 को किया गया जिसमें लगभग 200 से अधिक खिलाड़ियों एवं आम जनों का स्वास्थ्य जांच परीक्षण किया गया ।इस अवसर पर रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी के निदेशक संजय पाठक ने मेदांता अस्पताल पटना एवं आई एम ए सिवान के अध्यक्ष डॉ शशि भूषण सिन्हा, सचिव डॉ शरद चौधरी, सदस्य डॉ रीता सिन्हा सहित तमाम अतिथियों का स्वागत किया।

इस अवसर पर संजय पाठक ने कहा कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में मेदांता अस्पताल पटना एवं आई एम ए सिवान द्वारा आयोजित यह स्वास्थ्य परीक्षण शिविर काफी सराहनीय कदम है। इस अवसर पर सभी खिलाड़ियों उनके माता-पिता एवं आम जनों के स्वास्थ्य का जांच किया गया एवं निशुल्क दवाइयां उपलब्ध कराई गई ।इस जांच परीक्षण शिविर में ब्लड प्रेशर, शुगर आंख ,हड्डी, मांसपेशियां, खून(हीमोग्लोबिन) का जाँच किया गया एवं मेदांता अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा उचित सलाह दिया गया ।

इस अवसर पर रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी के स्पोर्ट्स इंचार्ज सलमा खातून, वरिष्ठ अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी खुशबू कुमारी शर्मा, आरएलबी एस ए फाउंडेशन के प्रोग्राम को-ऑर्डिनेटर हेमंत कुमार पाठक, बसंत कुमार पाठक ,प्रभुनाथ सिंह, कामेश्वर सिंह, अरुण कुमार पांडे ,मुन्ना राजभर, पूनम देवी, रसना चौबे, पुतुल कुमारी सहित दर्जनों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे एवं उनके भी स्वास्थ्य की जांच की गई।

इस अवसर पर आईएमए सिवान के सचिव डॉ शरद चौधरी ने मेदांता अस्पताल के कर्मियों एवं चिकित्सकों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि मेदांता अस्पताल का गांव में आकर के आम जनों की स्वास्थ्य जांच करना बहुत ही सराहनीय कदम है। वहीं डॉ शशि भूषण सिन्हा ने मेदांता अस्पताल के कर्मियों के चिकित्सकों का हार्दिक आभार प्रकट करते हुए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु धन्यवाद दिया।

यह भी पढे

हिंदी का गुलाम नहीं बनेंगे-एमके स्टालिन

रेड लाइट एरिया से चौंकाने वाली खबर: पुलिस भी हैरान, जानें हकीकत

महिलायें अर्थव्यवस्था में योगदान दे सकती है-राष्ट्रपति जी

फर्जी पेटीएम अकाउंट बनाकर ठगी की गयी 50377 रू0 एक सप्ताह के अन्दर वापस कराया गया

बिहार के नियोजित शिक्षकों को मिलेगा राज्यकर्मी का दर्जा ! महागठबंधन की बैठक में सीएम ने दिया भरोसा

मशरक तख्त टोला गांव में युवक को सांप ने डंसा, निजी क्लीनिक में भर्ती

Leave a Reply

error: Content is protected !!