न्यायालय का निर्णय हमारे लोकप्रिय नेता और महागठबंधन की कल्याणकारी सोच की जीत है : अल्ताफ आलम राजू
जाति आधारित गणना सह सर्वेक्षण के माध्यम से समाज की वास्तविक प्रस्तुत होगा
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):
समाज के सभी वर्गों के हित चाहने वाले समतामूलक समाज के लिए संकल्पित उतरदायी अभिभावक की भूमिका निभाने वाले न्यायप्रिय माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बड़े ही आत्मविश्वास के साथ कहा करते हैं कि उन्हें न्याय और न्याय व्यवस्था पर पूरा विश्वास है उक्त बाते जदयू जिला अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने कही उनके इस आत्मविश्वास के प्रभाव से विरोधियों को पराजय का सामना करना पड़ा।
सामाजिक संतुलन कायम रखने के लिए और समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों के सामाजिक एवं आर्थिक विकास हेतु हमारे माननीय मुख्यमंत्री जाति आधारित गणना सह सर्वेक्षण के माध्यम से समाज की वास्तविक तस्वीर प्रस्तुत करने की पहल शुरू की और काफी हद तक सफलता अर्जित की किंतु सामाजिक विषमता के पक्षधर भाजपा की हठधर्मिता ने माननीय मुख्यमंत्री की सामाजिक समानता के प्रयास को निरर्थक विरोध के आंशिक बादल से ढकने की कोशिश की किंतु हमारे यशस्वी मुख्यमंत्री आत्मविश्वास के तेज के सामने अधिक दिनों तक टिक नहीं पाये और माननीय उच्च न्यायालय ने जाति आधारित गणना को सही ठहराते हुए एक बार फिर भाजपाइयों को गलत करार दिया और माननीय मुख्यमंत्री को जाति आधारित गणना सह सर्वेक्षण कार्य को अबाध गति से पूरा करने का निर्णय दिया।
इसी के साथ समाज के अन्य पिछड़े वर्गों दलित शोषित समुदाय के साथ भाजपा का लगाव उजागर हुआ।
उनके विरोध से यह स्पष्ट हो गया कि भाजपा का एक सूत्री कार्यक्रम है माननीय नीतीश कुमार और महागठबंधन की नीतियों और विकासात्मक कार्यों का विरोध करना। इन्हें केवल एक ही टास्क मिला है ‘विरोध करो विरोध करो’ अपने विवेक का इस्तेमाल मत करो अन्यथा नीतीश कुमार की अच्छी और कल्याणकारी सोच से प्रभावित हो जाओगे। बिना सोच-विचार किये विरोध करते रहो।
मैं आप लोगों को बता देना चाहता हूं कि जाति आधारित गणना सह सर्वेक्षण कार्य से अन्य पिछड़ी जातियों एवं दलित शोषितों के कल्याण के लिए चलायी जा रही योजनाओं में सुधार को बल मिलेगा।
इससे समाज का शेष वर्ग कदापि प्रभावित नहीं होगा क्योंकि हम समाजवाद के समर्थक हैं समाज के सर्वजन हिताय की बात सोचते हैं जबकि भाजपा के लोग संकीर्ण मानसिकता रखते हैं ये कट्टर वाद और हठधर्मिता के पोषक हैं मैं आश्वस्त कर देना चाहता हूं कि भाजपा अपनी गलत सोच के कारण हर बार धराशायी होता रहेगा। क्योंकि उसका काम ही है समस्या का समाधान नहीं करो बल्कि उस से ध्यान हटाने के लिए उससे बड़ी और नई समस्या पैदा कर दो।
अंत मैं मैं कहना चाहूंगा कि न्यायालय का निर्णय हमारे लोकप्रिय नेता और महागठबंधन की कल्याणकारी सोच की जीत है।
यह भी पढ़े
वितरहित शिक्षकों का जिलास्तरीय सम्मेलन धनौरा में सम्पन्न
विद्या भारती बिहार क्षेत्र स्तरीय तीन दिवसीय अंग्रेजी आचार्य कार्यशाला शुभारंभ
सुरक्षित गर्भपात को बढ़ावा देने को एमटीपी एक्ट को लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित:
महम्मदपुर में सीएसपी से चालीस हजार रुपये की लूट
मांझी की खबरें : शहादत दिवस समारोह को सफल बनाने को लेकर जनसंपर्क