*CP ए सतीश गणेश ने त्यौहार से पहले की ऑनलाइन समीक्षा बैठक, बकरीद पर्व पर विशेष सतर्कता के दिए निर्देश*
*श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी*
*वाराणसी* / ईद-उल-अजहा (बकरीद) का त्यौहार मुस्लिम बंधू बुधवार को अकीदत के साथ मनाएंगे। कोविड नियमों के अनुपालन में इस वर्ष यह पर्व मनाया जाएगा। सरकार के आदेश के बाद किसी भी प्रकार के प्रतिबंधित जानवर की कुर्बानी नहीं की जाएगी और एक स्थान पर 50 से अधिक लोग एकत्रित नहीं होंगे। इन नियमों और शहरमे शान्ति और सुरक्षा कायम रखने के लिए मंगलवार को पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने पुलिस, इंटेलिजेंस ट्रैफिक विभाग के आला अधिकारियों संग वीडियो कांफ्रेंसिंग के ज़रिये आवश्यक बैठक की। इस दौरान पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने सभी बीट स्तर तक के कर्मचारियों को निर्देशित करने को कहते हुए कहा कि सभी अपने बीट पर यह सुनिश्चित कर लें की कोई भी अप्रिय घटना न होने पाए और कोविड प्रोटोकाल और सरकार की गाइडलाइन का शत-प्रतिशत पालन किया जाए। सीपी ए सतीश गणेश ने इस ऑनलाइन समीक्षा बैठक में कहा कि किसी भी हाल में सार्वजनिक स्थलों पर कुर्बानी का आयोजन न होने पाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि जिस स्थल पर कुर्बानी हो रही है वह निजी है और पूर्व से चिह्नित हैं। अपने-अपने क्षेत्रों के सभ्रांत व्यक्तियों के संपर्क में रहें और शान्ति व्यवस्था कायम रखें। इसके अलावा किसी भी हाल में प्रतिबंधित जानवरों की कुर्बानी न होने पाए। ऐसा करने वालों के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई करें। सीपी ए सतीश गणेश ने इस दौरान मुस्लिम बंधुओं को ईद-उल-अज़हा की बधाई देते हुए कहा कि आने वाले त्यौहार हमारे जीवन में खुशियां लाएं, लेकिन हमें अभी भी कोरोना से लड़ना है इसलिए दो गज की दूरी और मास्क एक प्रयोग करें।