सीपीआई ने कृषि बिल के बिरुद्ध मुख्यालय के समक्ष किया प्रदर्शन
श्रीनारद मीडिया‚ पंकज मिश्रा‚ अमनौर‚ सारण (बिहार)
बारह सूत्री मांगों को लेकर भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी के बैनर तले सीपीआई के कार्यकर्ताओं ने क्रांति दिवस के अवसर पर प्रखण्ड मुख्यालय के समक्ष सरकार के बिरुद्ध किया प्रदर्शन।जिसका नेतृत्व अंचल सचिव अवधेश कुमार यादव ने किया। कार्यकर्ता धरहरा मठिया से चलकर सैकड़ो की संख्या में मुख्यालय पहुँचे,जहा सभी अपने हाथों में पार्टी के झंडा लिए सरकार के बिरुद्ध नारा लगा रहे थे।सरकार के कार्य नीति का जमकर विरोध किया।इनका कहना था की नरेंद्र मोदी की सरकार हिटलर की तरह कार्य कर रही है।,जीएसटी नोटबन्दी भ्रस्टाचार के कारण देश मे बेरोजगारी महंगाई लूट अपराध बढ़ी है।सरकार के कमियों को उजागर करने वाले पत्रकारों गलत तरीके से फसाया जा रहा है।गरीबो का हक नही मिल रहा,जाति धर्म के नाम पर लड़वाया जा रहा है।क्रांति दिवस से सरकार के बिरुद्ध आंदोलन का आगाज कर दिया गया है।सरकार के कमियों को जन जन तक फैलाकर इन्हें उखाड़ फेंकने की बात कही।पार्टी के एक शिष्टमण्डल ने बीडीओ से मिलकर अपना 12 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौपे।इनका मुख्य मांग था।तीन कृषि कानून सरकार वापस ले, ।आधार बनाने का केंद्र पंचायत स्तर पर किया जाय,।राशन कार्ड से वंचित गरीबो का राशन कार्ड उपलब्ध कराई जाय।पैग़ा मित्र सेन,पटराही खुर्द उमरपुर,गांव में हो रहे जल जमाव से निजात दिलाया जाय, कोविंड19 का टीकाकरण गांव के बूथ स्तर पर किया जाय,ग्रामीण इसके लिए स्वास्थ्य केंद्र का चक्कर लगा रहे है।मनरेगा मजदूरों की मजदूरी व उनके कार्य दिवस बढ़ाई जाय, समाजिक सुरक्षा पेंशन को दो हजार रुपया कर दिया जाय,पीएम आवास योजना के तहद जरूरत मंद लोगो को दिया जाय।प्रदर्शन करने वालो में जिला सचिव राम बाबू सिंह,ननद कुमार गिरी,राम कठिन राय, कुमार दर्शानन्द,संतोष गिरी,किशन सिंह,चंद्र प्रकाश,राम प्रवेश ठाकुर,राम लाल राय, मुन्निया कुँअर,अंजोरिया कुँअर,गिरजा देवी,सुनीता देवी,किशोरी देवी मुख्य रूप से शामिल थी।
यह भी पढ़े
जदयू संगठन को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाएगा तकनीकी प्रकोष्ठ
मांगों को लेकर आशा ने पीएचसी पर किया धरना प्रदर्शन
विषैले सर्प के डंसने से महिला की मौत ,अंधविश्वास के चक्कर में शव को लेकर दिनभर भटकते रहे परिजन
प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा योजना के तहत दर्जनों गर्भवती महिलाओं की हुई जांच