दरौली बीडीओ के खिलाफ रघुनाथपुर में भाकपा माले ने किया मार्च

दरौली बीडीओ के खिलाफ रघुनाथपुर में भाकपा माले ने किया मार्च.राष्ट्रपति को 10 सूत्री मांग का लिखा पत्र

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

 

अतिक्रमण हटाने के नाम पर फुटपाथी दुकानदारों का उजाड़ने के खिलाफ माले ने बोला हल्ला

 

श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)

जिले के दरौली प्रखंड मुख्यालय परिसर में संविधान लेखक बाबा साहब डॉ• भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लगाए जाने से रोकने एवं चबूतरे को तोड़वा देने का विरोध बढ़ता ही जा रहा है.उसी कड़ी में आज गुरुवार को रघुनाथपुर बाजार में भाकपा माले ने मार्च निकालकर विरोध जताया।विरोध मार्च मुख्यालय परिसर में जाकर एक सभा मे तब्दील हो गया।

इस मौके पर माले का एक शिष्टमंडल ने रघुनाथपुर बीडीओ अशोक कुमार के माध्यम से देश के राष्ट्रपति को दस सूत्री मांगों का एक ज्ञापन सौंपा

माले के अनुसार बीते दिन रघुनाथपुर प्रशासन द्वारा अस्थायी अतिक्रमण हटाने के दरम्यान फुटपाथी दुकानदारों को उजाड़ दिया गया.जिसके खिलाफ भी माले ने हल्ला बोला और अतिक्रमण के नाम पर उजाड़े गए दुकानदारों के प्रति अपनी सहानुभूति जताई।

विरोध मार्च में जिला पार्षद मनोज बैठा, बीडीसी प्रतिनिधि अंकुल यादव, पूर्व मुखिया राजेश प्रसाद, नथुन पटेल, स्वामीनाथ साह, असगर अंसारी, किशुनदेव यादव, अकबर मियां, शारदा देवी, ददन मांझी, सहित अन्य मौजूद थे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!