भाकपा माओवादी का जोनल कमांडर जुगल शाह गिरफ्तार
बकरी चोरी गिरोह है एक्टिव
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बिहार के औरंगाबाद में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. जिला पुलिस ने भाकपा माओवादी के जोनल कमांडर जुगल शाह उर्फ जमींदार को गिरफ्तार किया है. इसकी जानकारी औरंगाबाद पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा ने देते हुए बताया कि गिरफ्तार नक्सली ढिबरा थाना क्षेत्र के छुछिया गांव का रहने वाला है. पुलिस को गुप्त इनपुट मिली. इसके आधार पर टीम बनाकर कार्रवाई की गयी. इस टीम में पुलिस अधीक्षक एवं 29वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, गया के समादेष्टा हरे कृष्ण गुप्ता सहित अन्य थानों की टीम बनायी गयी थी. गिरफ्तार नक्सली पर विभिन्न थानों में 18 मामले दर्ज हैं.
2009 से संगठन में सक्रिय था नक्सली
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कुख्यात नक्सली ने बताया है कि वो 2009 से नक्सली संगठन में सक्रिया था. आरोपी औरंगाबाद जिले के मदनपुर, अंबा, ढिबरा, देव, गया और झारखंड के कुछ सीमावर्ती क्षेत्रों में हुए नक्सली अपराधों में भी शामिल था. नक्सली विनय यादव उर्फ गुरुजी के गिरफ्तारी के बाद उसकी जिम्मेदारी संगठन को मजबूत करने की थी. 2015 में उसे नक्सली संगठन में जोनल कमांडर बनाया गया. पुलिस जुगल शाह के गिरफ्तारी को बड़ी सफलता मान रही है. उसके जरिए कई और राज की भी जानकारी मिलने की उम्मीद है.
सुरक्षा बलों पर आईईडी से किया था हमला
कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि नक्सली के ऊपर मदनपुर थाना में 05, देव थाना- 02, ढिबरा थाना 06, अंबा – 01 कुल 14 कांड एवं गया जिला के बांके बाजार एवं आमस थाना में 04 कांड दर्ज हैं. साथ ही, उस पर आरोप है कि नक्सली ने वर्ष 2016 में ढिबरा थाना अंतर्गत हरिना नाला के पास अभियान से लौट रहे सुरक्षा बलों पर आईईडी से हमला किया था. इस दौरान उसकी सुरक्षा बलों से मुठभेड़ हुई थी. इसमें 4 नक्सली मारे गए थे. वहीं कई अत्याधुनिक हथियार और विस्फोटक बरामद किया गया था. पुलिस गिरफ्तार नक्सली से गंभीरता से पूछताछ कर रही थी.
बकरी चोरी गिरोह है एक्टिव
बांका जिले में शंभुगंज प्रखंड से एक चोरी से जुड़ा मामला भी सामने आया है. यहां प्रशासन की लाख सख्ती के बाद भी थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार हो रही है. अब तो चोर बकरे और खस्सी की चोरी करने से परहेज नहीं कर रहे हैं. बुधवार की रात नरसंडी गांव में चोरों ने आधे दर्जन किसानों के पाठा और खस्सी की चोरी कर ली.
पीड़ित किसानों ने थाने में की शिकायत
मामले के बारे में पीड़ित किसान किशोर शर्मा, मदन राम, रवि राम सहित अन्य ने चोरी की शिकायत पुलिस से की है. उन्होंने बताया कि बकरी पालन कर किसी तरह जीविका चलाते हैं. दुर्गा पूजा में पाठा बिक्री कर घर की अन्य जरूरी काम करने की योजना थी, लेकिन इससे पहले चोरों ने सभी अरमानों पर पानी फेर दिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष पंकज कुमार राउत ने आवेदन मिलने पर मामले की जांच करने की बात कही है.
चंदा की जबरन वसूली
शंभुगंज प्रखंड क्षेत्र में दुर्गापूजा की तैयारी जोरों पर चल रही है. उतनी ही तेजी से पूजा के नाम पर अवैध रूप से चंदा लेना भी शुरू हो गया है. दरअसल शंभुगंज-इंग्लिश मोड़ मुख्य सड़क पर वारसा बाद गांव के समीप दूर्गा पूजा के नाम पर वाहनों से अवैध रूप से चंदा के नाम पर राशि की वसूली की जा रही है. इतना ही नहीं चंदा नहीं देने वाले वाहन चालकों के साथ मारपीट भी किया जा रहा है.
चंदा नहीं देने पर वाहन चालकों के साथ मारपीट
घटना के बारे में यूपी निवासी पीड़ित ट्रक चालक मो. गुल्फ राज ने बताया कि वे रात के लगभग 11 बजे बांका की ओर से पटना की ओर जा रहे थे.इंग्लिश मोड़ मुख्य सड़क पर वारसा बाद गांव के पास कुछ लोग जबरन दुर्गा पूजा के नाम पर चंदा की वसूली कर रहे थे. जब उन्होंने चंदा देने में असर्मथता जताई तो, बदमाशों ने उन लोगों के वाहनों में तोड़फोड़ करते हुए मारपीट की.
- यह भी पढ़े……
- आरा में अपराधियों ने बीजेपी नेता को मारी गोली
- बिहार में मुंगेर से पिस्टल व मैगजीन ला रहा तस्कर बेगूसराय में पकड़ा गया
- बिहार में भाजपा नेता को मारी गोली, हालत गंभीर