Breaking

भाकपा माले ने चारू मजूमदार का 49वाॅ सहादत दिवस मनाया 

भाकपा माले ने चारू मजूमदार का 49वाॅ सहादत दिवस मनाया

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

सरकार के गलत नीतियो के कारण आपातकाल जैसे हालात:-सभापति।

श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर, सारण (बिहार )

बुधवार को थानाक्षेत्र के भोरहां मे भाकपा माले के जिला सचिव सभापति राय के नेतृत्व मे दर्जनो माले कार्यकार्ताओ ने कामरेड चारू मजूमदार का 49 वाॅ सहादत दिवस मनाया।इस मौके पर उपस्थित सभी कार्यकार्ताओ ने कामरेड चारू मजूमदार के सहादत पर दो मिनट का मौन रखा।उसके बाद बारी -बारी से उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किये गए।तथा उनके समर्थन मे “मजूमदार तेरे अरमानो को मंजिल तक पहुॅचायेगे “,”भाकपा माले जिन्दाबाद “के नारे लगाए गये।कार्यकार्ताओ को सम्बोधित करते हुए सभापति राय ने कहा कि आज केन्द्र व राज्य सरकार के गलत नितियो के कारण पुरे देश मे आपातकाल जैसी स्थिति हो गई है।डीजल और पेट्रोल सहित खाद्य सामग्रियो के दामो मे भी बेतहासा वृद्धि हो रही है।जिससे आमजन का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है।सरकार और भाजपा के इस फासीवादी नीतियो के खिलाफ गरीब,मजदूर,किसान,छात्र और नौजवान को संगठित कर जन आन्दोलन करने की

आवश्यकता है।सरकार किसानो तथा आम अवाम की बात सुनने को तैयार नही है।खुलेआम लोकतंत्र का गला घोटा जा रहा है।अमीर और अमीर हो रहे है और गरीबो को खाने के लाले पड़े है।उपस्थित कार्यकार्ताओ मे मुख्य रूप से आइसा नेता अनुज कुमार दास,मिन्टु कुमार कुशवाहा,संतोष कुशवाह, राजेन्द्र कुमार महतो,प्रदीप कुमार दास,दिनेश कुमार, रविन्द्र महतो,रविन्द्र मांझी, करीम मिया,इकबाल अंसारी,नागेंद्र कुशवाहा,सुशील पाण्डेय, सीता देवी,देवझरी देवी का नाम शामिल है।

यह भी पढ़े

भारतीय जनता पार्टी मंडल गोरियाकोठी एवं गोरेयाकोठी सदर के कार्यसमिति की बैठक सम्पन्न 

सारण डीआईजी मनु महाराज सहित 7 IAS और 5 IPS का हुआ तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट

विधायकों की पिटाई पर विधानसभा में हंगामा, तेजस्वी ने पूछा- क्या सिपाहियों ने अपने मन से चलाई थी लाठी

Leave a Reply

error: Content is protected !!