भाकपा माले ने सिवान जिला के सभी प्रखंड मुख्यालय पर किया प्रदशर्न
श्रीनारद मीडिया,अमित कुमार, दरौली,सीवान (बिहार):
मुखिया संघ का चौथा दिन भी मुखिया संघ धरना जारी रहा। इस दौरान माले का प्रदर्शन कर इनमांगों का समर्थनकिया। दोनों का एक ही मंच से हुआ संचालन।
दरौली के मुखिया लालबहादुर भगत,ने कहा की कमरतोड़ महंगाई औऱ 40 वर्षों की रिकॉर्डतोड़ बेरोजगारी के बाद अब मोदी सरकार राशन और किराशन पर हमला करने में लग गयी है जो लोग जहाँ बसे हैं उन्हें बासगीत पर्चा देने के बदले नीतीश सरकार गरीबों को उजाड़ने को नोटिस थमा रही है ।
बुलडोजर चलाने की धमकी दे रही है दलित गरीबो की योजना प्रधानमंत्री आवास योजना मनरेगा आदि में लूट मची है फाइनेंस कम्पनियों के कर्ज के बढ़ते बोझ से महिलाएं परेशान हैं वही आम अवाम महाजनी व बैंक कर्ज से तबाह है करोना काल की भारी तबाही और उसके बाद लगातार बढ़ती महंगाई से जूझने में सरकारी मदद नदारत है ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक तंगहाली बढ़ती ही जा रही है क्यों कि गांव से बाहर देश विदेश में रोजगार का संकट बड़ा है और मजदूरी दर में लगातार गिरावट आ रही है ।
संकट का आलम है कि दलित ,गरीबो घर का बिजली कनेक्शन काटे जा रहे हैं और लोग बिजली के भारी बकाए का भुगतान करने की स्तिथि में नही है घर घर मे महिलाएं तेल,दाल,और मसाले की बढ़ती कीमतों से परेशान हैं वही रशोई गैस की बढ़ती कीमतों ने उन्हें फिर से लकड़ी गोइठा के धुआं युग मे वापस भेज दिया है बिहार के 52 फीसदी अति गरीब परिवारों को इन संकटो से उबारने को लेकर दिल्ली पटना की सरकार मौन है खेती किसानो में लगे लोग पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों से परेशान है मोदी सरकार तो नफरत विभाजन के कारोबार में लगी है और दमन का बुलडोजर चला रही है किसान मजदूरों के बेटे जो वर्षों से सेना की तैयारी में लगे थे उनके सपनों पर बुलडोजर चलाते हुए अग्निपथ योजना लायी गयी है यह देश की सुरक्षा सेना और नवजवानों के साथ खिलवाड़ है
हमारी मांग
1,राशन में कटौती बंद करो,राशनकार्ड को रद्द करने की प्रक्रिया पर रोक लगे।बचे हुए सभी परिवारों को राशनकार्ड निर्गत करो। चावल ,गेहूं, के साथ साथ तेल ,दाल और मसाले की ब्यवस्था करो।
2,गरीबो को उजाड़ने की नोटिस वापस लो,जो जहाँ बसे हैं उन्हें बासगीत पर्चा दो।भूमिहीन को 4 डिसिमिल जमीन आवास के लिए उपलब्ध कराओ।
3,स्वयं सहायता समूह के माइक्रो फाइनेंस कम्पनियों के लोन सहित तमाम तरह तरह के कर्ज माफ करो।
4,दलित गरीबो के बिजली बिल माफ करो।पंजाब, दिल्ली की तरह गरीबो का 200 यूनिट बिजली मुफ्त दो।
5,प्रधानमंत्री आवास योजना में व्याप्त घूसखोरी बंद करो,दलालों,अफसरों पर करवाई करो।
6,मनरेगा में लूट पर लगाम लगाओ मजदूरी बढ़ाते हुए सभी जरूरतमंदों को रोजगार दो।
7,सभी पंचायत सेवक और कर्मचारियों को बहाल करो।
मौके पर रहे। लालबहादुर भगत,बचा भगत,जगजीतन शर्मा,शिवनाथ राम,राजकिशोर भगत,अजय भास्कर,श्यामा प्रसाद यादव,उपेंद्र सिंह,तनबीर हसन,कपिल साह,ननजी राम,कुमानती राम,अनिल राम,संजू देवी,केदार पंडित, बबन राजभर,शर्मा यादव,आदि सैकड़ो हजारों लोग रहे।
यह भी पढे
पानापुर की खबरें : छः माह पूर्व गायब तीन बच्चो की मां को पुलिस ने मशरक बस स्टेंड से बरामद किया
बिहार के बेगूसराय निवासी इंजीनियर मणिपुर में लापता,मलबे में दबा पूरा कैंप.
यात्री बस अररिया में अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलटी, कई जख्मी.
इस प्रकार के बयान देने से उनका क्या मतलब है–सुप्रीम कोर्ट.