भाकपा माले ने की राज्यव्यापी मांगपत्र के तहत की सातसूत्री मांग
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए भाकपा माले बड़हरिया की ओर से राज्य सरकार से भाकपा माले के अंचल सचिव रमाशंकर चौरसिया के नेतृत्व में सरकार से सातसूत्री मांग की गयी। भाकपा माले की मांगों में मरीजों के लिए ऑक्सीजन युक्त अस्थायी अस्पताल की व्यवस्था करना, सरकारी और निजी अस्पतालों में 50 प्रतिशत बेड कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित करने की मांग, कोविड हॉस्पिटल प्रखंड स्तर बढ़ाने की मांग, ऑक्सीजन और वेंटिलेटर की व्यापक व्यवस्था करना, कोविड जांच की व्यापक व्यवस्था करना और कोविड टीका में भ्रष्टाचार की रोक की मांग शामिल हैं। इस मौके पर भाकपा माले के अंचल सचिव रामाशंकर चौरसिया के अलावे अशोक कुशवाहा, मोहम्मद्दीन अंसारी, राजेंद्र हाजरा, रामू पासवान, बृजकिशोर महतो, कुंती देवी, प्रभावती देवी,लक्ष्मीना देवी,रुक्मीना देवी आदि मौजूद थे।
यह भी पढ़े
गोरखपुर में दोस्तों ने किया किशोरी का अपहरण, दो हिरासत में- एक फरार
कोरोना संक्रमित खाएंगे मछली-भात, बिहार सरकार के एक मंत्री ने परिवार के साथ उठाया बीड़ा
दुश्मन समझे जाने वाले देश भी साथ आए!
रघुनाथपुर में दो लोगों की कोरोना से हो गई मौत, अनुमंडलीय कोविड अस्पताल में चल रहा था ईलाज