Breaking

असाव में भाकपा-माले ने किया 11 वॉ पंचायत सम्मेलन

असाव में भाकपा-माले ने किया 11 वॉ पंचायत सम्मेलन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार):

आन्दर प्रखण्ड के असाव पंचायत में भाकपा-माले का 11 वॉ पंचायत सम्मेलन सम्पन हुआ। वही सम्मेलन की शुरुआत पार्टी झंडातोलन पार्टी के पुराने साथी के द्वारा किया गया झंडातोलन के बाद पार्टी के शहीद साथियों के याद में दो मिनट का शोक सभा किया गया।

सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए भाकपा-माले के प्रखण्ड सचिव का.युगल किशोर ठाकुर ने कहा की मोदी सरकार के द्वारा महिला बिल संपूर्णता नही है।लोकसभा का सत्र बुला कर महिला बिल पास किया गया वह स्वागत योग्य है लेकिन इस बिल में SC, ST, OBC, महिला को अधिकार से वंचित किया गया है धोखा दिया गया है बिल के नाम पर महिलाओं को गुमराह किया गया।

भाजपा नेताओं ने महिलाओं के साथ रेप बलात्कारियो एव अपराधियों को संरक्षण देने का काम कर रही है,जब महिला अपने अधिकार एव न्याय के लिए संसद के समक्ष धरना दे रही तो आंदोलन पर दमन करके के कुचलने का काम किया गया।दमनकारी सरकार को 2024 के चुनाव में उखाड़ भेकने का काम करना है ।इंडिया गठबन्धन को मजबूत करना है

सम्मेलन के पर्यवेक्षक के रूप में बतौर पूर्व जिलापार्षद शितल पासवान मौजूद थे।सम्मेलन में पुरानी कमेटी को भंग करते हुए नई 19 सदस्यीय कमेटी के लिए सम्मेलन से निर्वाचित सदस्यों का चुनाव किया गया। वही सर्वसम्मति से ललन यादव को पंचायत सचिव पद पर चुन लिया गया।

सम्मेलन में किसान महासभा के जिलाध्यक्ष शितल पासवान,पूर्व जिलापार्षद योगेन्द्र यादव,पूर्व प्रमुख मिना देवी,बीडीसी मुन्ना साह,चंद्रभान ठाकुर,श्रीराम मांझी,दिनानाथ राम,बैधनाथ यादव,पूर्व मुखिया रामनाथ साह, हरेंद्र चौहान, दिनानाथ यादव,महेश भगत,नरेश राम आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!