पतार में भाकपा-माले ने किया 7 वॉ पंचायत सम्मेलन
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के आन्दर प्रखण्ड के पतार पंचायत में भाकपा-माले के 7 वॉ पंचायत सम्मेलन सम्पन हुआ। वही सम्मेलन के शुरुआत पार्टी झंडातोलन पूर्व जिलापार्षद योगेंद्र यादव के द्वारा किया गया। झंडातोलन के बाद पार्टी के शहिद साथियों के याद में दो मीनट का शोक सभा किया गया।
सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए भाकपा-माले के प्रखण्ड सचिव का.युगल किशोर ठाकुर ने कहा आजादी संविधान और लोकतंत्र को देश मे खत्म करने के लिए भाजपा आतुर है।गंगा- यमुनी, तहजीब ,भाईचारा को देश को नफरत की आह में झोंकने का काम किया जा रहा है।महँगाई बेरोजगारी चरम पर है उधोगपतियो को लुटने की खुली छूट दिया जा रहा है।देश पर विदेशी कर्ज इनके शासन में चार गुना बढ़ गया है।जरूरत है भाकपा-माले को मजबूत करने के ताकि आने वाले 2024 के चुनाव में फासीवादी ताकत को गद्दी से उखाड़ फेंका जाय।
सम्मेलन के पर्यवेक्षक के बतौर चन्द्रभान ठाकुर मौजूद थे।सम्मेलन में पुरानी कमेटी को भंग करते हुए नई 15 सदस्यीय कमेटी के लिए सम्मेलन से निर्वाचित सदस्यों का चुनाव किया गया। वही सर्वसम्मति से वीर बहादुर पासवान को पंचायत सचिव पद पर चुन लिया गया।
सम्मेलन में पूर्व जिलापार्षद शितल पासवान,दीनानाथ राम,बलिराम यादव,रामदेव कुशवाहा,इकबाल अहमद,नेरू निशा, शिवजी चौहान, श्रीमती देवी,लालमती देवी,नूर आलम,तारा देवी,आदि मौजूद थे।
यह भी पढ़े
अवैध हथियार की फैक्ट्री में दो लोगो को गिरफ्तार किया गया – एस.एस.पी
Bihar सिपाही भर्ती परीक्षा की जांच के लिए EOU ने बनाई 2 IPS, 6 DSP, 13 इंस्पेक्टर की लंबी-चौड़ी SIT
91st Air Force Day : भारतीय वायु सेना दिवस क्यों मनाया जाता है?
Israel Attack : इजरायल कर रहा हमास के ठिकानों पर ताबड़तोड़ हमले,क्यों?
युवाओं पर मोबाइल का घातक प्रभाव क्यों हो रहा है?