भाकपा माले ने किया दरौली में 8 वां पंचायत सम्मेलन

भाकपा माले ने किया दरौली में 8 वां पंचायत सम्मेलन
श्रीनारद मीडिया‚ अमित कुमार‚ दरौली‚ सीवान (बिहार):

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

भाकपा माले ने दरौली में सम्मलेन किया सम्मलेन से पहले दरौली बाजार झण्डा बैनर से बाजार लाल लाल रहा।
सम्मेलन को सम्बोधित करते दरौली के विधायक कॉमरेड सत्यदेव राम ने कहा कि
ने कहा कि राज्य और देश में जो भी थोड़ा बहुत लोकतांत्रिक अधिकार मिला था, उसका अपहरण किया जा रहा है. संविधान का अपहरण ही हो रहा है. देश में सभी बेरोजगारों को नौकरी रोजगार हासिल हो, इसके लिये विधानसभा और संसद में कानून बनाने की बात नहीं की जा रही है. विधानसभा में भूमिहीन गरीब परिवारों को बेघर करने के लिये कानून बनाने की बात हो रही है। नीतीश सरकार के हिटलर शाही फरमान को हम नही सहेंगे आने वाले दिनों में विधानसभा के अंदर और सड़क पर भाकपा माले बड़ा आन्दोलन करेगा।
उन्होंने कहा किसम्मेलन हम ऐसे समय मे कर रहे हैं जब देश मे साम्प्रदायिक सरकार को आम आवाम से कुछ लेना देना नही रह गया है महंगाई चरम पर है रोजगार नाम का कोई चीज नही है देश के अन्दर जितने सार्वजनिक प्रतिष्ठान जैसे रेल,सेल,हवाई,जहाज,कोयले खदाने, बैंकों का निजीकरण आदि तेजी से कारपोरेट घरानों के सौप रही है । इस अमीर परस्पर नीति के चलते अपने देश मे अमीरों की सम्पति में बेहताशा बृद्धि हो रही है दूसरी तरफ गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले कि संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।

वही दूसरी तरफ नया के साथ विकास सुशासन का नारा देने वाली नीतीश सरकार में हत्या,बलत्कार लूट,खसूट ऑल बिहार में सरेआम हो रहा है दलित में महादलित में पिछड़ा से अत्यंत पिछड़ा का नारा देनेवाली ये सरकार आज सरकारी जमीन पर बसे गरीब मजलुमो को उजाड़ने का काम कर रही है विद्यालयों में शिक्षक और रूम की कमी है जिसके चलते विद्यालय में पढ़ाई के नाम पर मजाक किया जा रहा है सरकारी अस्पताल में ना डॉक्टर है न दवाई है ईलाज के नाम पर लूट मचा हुआ है वही दूसरी तरफ नीतीश में सामंतों एवं लंपटों का मनोबल बढ़ा हुआ है।आये दिन गरीबों पर हमला हो रहा है।मौके पर जिला सचिव हँसनाथ राम,दरौली मुखिया लालबहादुर भगत,बचा कुशवाहा,शिवनाथ राम,जगजीतन शर्मा,कपिल साह, राजेन्द्र यादव,धर्मेंद्र गुप्ता,संजू देवी,आदि लोग रहे।

यह भी पढ़े

LetsInspireBihar अभियान के अंतर्गत युवा संवाद का क्रम पुनः गतिमान है !

रघुनाथपुर में गंदगी का है भरमार.शिवमन्दिर तालाब,रेफ़रल अस्पताल परिसर,प्रखण्ड परिसर वगैरह

ट्रक के धके से भैस की मौत

15 फरवरी ?  सुप्रसिद्ध कवयित्री ‘सुभद्रा कुमारी चौहान’ की पुण्यतिथि पर विशेष?

Leave a Reply

error: Content is protected !!