सीवान में भाकपा माले विधायक ने किया विरोध
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी किया प्रदर्शन
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
पूरे देश में अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है. वहीं बिहार में भी इस योजना को लेकर बवाल मचा हुआ है. यहां उग्र छात्रों सड़क जाम कर यातायात को रोक दिया है. साथ की कई जगहों पर ट्रेन को आग के हवाले कर दिया है. इस प्रदर्शन में कई लोग घायल हुए हैं. साथ ही सरकारी संपत्ति को भी भरी नुकसान पहुंचा है. इसी क्रम में शनिवार को बिहार बंद का ऐलान किया गया था जिसका कई राजनीतिक पार्टियों ने भी समर्थन किया.
3 छात्र हिरासत में
जिला प्रशासन द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था किए जाने के कारण अग्नीपथ योजना का विरोध करने वाले छात्र तोड़फोड़ करने की हिम्मत नहीं जुटा सके. सीवान जंक्शन पर सुबह में कुछ छात्र धरना प्रदर्शन करने के उद्देश्य से पहुंचे थे लेकिन जिला अधिकारी अमित कुमार पांडे एवं पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार सिन्हा ने सीवान जंक्शन पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. जीआरपी एवं आरपीएफ ने प्रदर्शन करने पहुंचे छात्रों में से 3 को हिरासत में ले लिया और पूछताछ कर रही है.
धारा 144 का उल्लंघन
यहां सुबह करीब 9:30 बजे जीरादेई के भाकपा माले विधायक अमरजीत कुशवाहा धारा 144 का उल्लंघन करते हुए अपने समर्थकों के साथ जेपी चौक पहुंचे यहां उन्होंने सड़क पर बैठ कर धरना दिया. जेपी चौक पर करीब 2 घंटे तक सड़क यातायात को बाधित कर भाकपा माले नेताओं ने सभा किया.
अधिकारियों का अनुरोध बेअसर
अनुमंडल पदाधिकारी रामबाबू बैठा एवं एसडीपीओ जितेंद्र कुमार पांडे ने भाकपा माले विधायक एवं उनके समर्थकों से यातायात बाधित नहीं करने का अनुरोध किया. लेकिन धरना प्रदर्शन कर रहे भाकपा माले नेताओं पर अधिकारियों का अनुरोध भी असर बेअसर दिखा.
कहां क्या हुआ
- पटना के अशोक राजपथ से डाकबंगला की ओर मार्च कर रहे बंद समर्थकों को पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर किया लाठीचार्ज
- छपरा के दिघवारा में झोपड़ीनुमा पुलिस चेक पोस्ट को उपद्रवियों ने फूंका, अंबेडकर चौक पर किया पथराव, उपद्रवियों को खदेड़ने के लिए पुलिस ने की चार राउंड फायरिंग.
- मुंगेर जिले के बरियारपुर में तीन बटिया चौक के एनएच 80 को प्रदर्शनकारियों ने टायर जलाकर जाम कर दिया.
- सहरसा में बंद समर्थकों ने कई जगहों पर जाम लगा कर सरकार के खिलाफ लगाए नारे.
- सुपौल जिले के जेपी चौराहे को अग्निपथ योजना के विरोध में राजद कार्यकर्ताओं ने जाम कर दिया जिस कारण से एनएच 57 और एनएच 106 पर आवागमन बाधित रहा.
- अरवल में प्रदर्शनकारियों ने एंबुलेंस पर किया हमला, जिससे एंबुलेंस चालक और मरीज गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं.
- सीतामढ़ी के चकमहिला स्थित बस स्टैंड पर प्रदर्शनकारियों ने जमकर तोड़फोड़ किया. यहां उपद्रवियों ने पत्थर चलाकर बस की कांच को भी तोड़ डाला.
- बोचहां-मझौली में माले और आरजेडी कार्यकर्ताओं ने मुजफ्फरपुर-दरभंगा एनएच-57 को जाम कर दिया.
- अग्निपथ योजना के विरोध में गया के गुरारू में प्रदर्शनकारियों का हंगामा. उपद्रवियों ने यहां आगजनी करते हुए पुलिसकर्मियों पर की पत्थरबाजी.
- बिहार बंद के दौरान मुंगेर में जमकर उत्पात मचाया गया. उपद्रवी बड़ी तादाद में सड़क पर दिखे और सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया.
- बिहार बंद के दौरान मसौढ़ी में उपद्रवियों ने जमकर हंगामा किया और पुलिस पर पथराव किया. डीएम खुद मोर्चा थामने उतरे और बड़ी तादाद में जवानों की तैनाती की गयी.
- पटना के फतुहा में एंबुलेंस को प्रदर्शनकारियों ने निशाना बनाया है. एंबुलेंस पर लाठी डंडों से हमला कर दिया गया है.
- जमुई के झाझा थाना क्षेत्र के सोहजना मोड़ के पास प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर किया पथराव हालांकि, इस दौरान पथराव में कोई पुलिस कर्मी घायल नहीं हुआ.
- जहानाबाद में प्रदर्शनकारियों ने बस और ट्रक में आग लगा दी साथ ही पुलिस पर भी किया पथराव
- सिवान में प्रदर्शनकारियन द्वारा की गई पत्थरबाजी में दो एएसआई व एक होमगार्ड समेत पांच लोग घायल हो गये.
- बिहार बंद के दौरान बंद समर्थकों ने तारापुर सरकारी बस स्टैंड के कमरे की दीवार को तोड़ दिया साथ ही ऑफिस में भी जमकर तोड़फोड़ की है.
- यह भी पढ़े….
- उग्र प्रदर्शन के पीछे कोचिंग संस्थान–DGP
- गोपालगंज : सिधवलिया में बिहार बंद नहीं रहा असर, डीएम एसपी ने स्टेशन का लिया जायजा
- बाघ की गुफाएँ,स्वर्णिम युग की अद्वितीय देन
- अग्निपथ स्कीम को लेकर सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल,क्या है मांगें?
- कांग्रेसियों मे ईडी के खिलाफ गुस्सा,कहा सरकार की नीतियों के चलते देश अग्नि पथ पर