भाकपा माले  ने देशव्यापी आह्वान पर,  महंगाई के खिलाफ निकाला विरोध मार्च

भाकपा माले  ने देशव्यापी आह्वान पर,  महंगाई के खिलाफ निकाला विरोध मार्च

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा,  अमनौर, सारण (बिहार):

-महंगाई के खिलाफ भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को सरकार के विरोध सड़क पर उतर किया विरोध मार्च।जलालपुर चौक से  मार्च निकला जो भेल्दी बजार के मुख्य सड़क से भ्रमण करते हुए चौक पर आ सभा में तब्दील हो गया ,इस दौरान कार्यकर्ताओ ने केन्द्र और राज्य के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई कार्यकर्ताओं ने महंगाई पर रोक लगाओ !

पेट्रोल-डीजल गैस सिलिंडर, खाद्य पदार्थों की बेतहाशा मुल्य बृद्धि वापस लो जैसे नारे लगाए।मार्च का नेतृत्व भाकपा माले के प्रखण्ड सचिव जीव नंदन राय ने किया।सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार ने लगातार डीजल-पैट्रोल, गैस का दाम यूपी चुनाव के बाद से अबतक 12बार बढाया है,जिस कारण देश मे आम लोगो का जीवन बद से बदतर होते जा रहा है।

भाजपा की सरकार जाति धर्म के नाम पर धर्मनिरपेक्षता को ध्वस्त कर रही है।लोकतंत्र का रीढ़ मतदान को भी ईवीएम से लुटा जा रहा है,आंदोलन करने वालो को जेल भेजा जा रहा है,राज्य व देश मे इमरजेंसी जैसी स्थिति बनी हुई है।

 

जिला कमिटी सदस्य विजेन्द्र मिश्र ने कहा कि देश में गरीबों, मजदूरों और् आमलोगों के साथ क्रूर मजाक हो रहा है ,सरकार के आला अधिकारी आम लोगो के साथ अंग्रेजो जैसा ब्यवहार कर रहे है।योजनाओं में लूट मची है महंगाई से लोग त्रस्त है। मार्च  में प्रखण्ड कमिटी सदस्य अमर राम,आइसा जिला संयोजक दिपांकर मिश्र ,इमामुदीन अंसारी, दिलीप राउत, फूला देवी , संतोष मांझी नितिस राम, अविनाश राय  प्रदीप शार्मा, विजय राय व अन्य मोजूद थे।

यह भी पढ़े

मशरक की खबरें :  बेहतर कार्य  करने पर  एएनएम, आशा व सेविका हुई सम्मानित

बन्दर के आतंक से सहमे हरनाथपुरवासी, बीस दिनों में एक दर्जन लोगों को कर चुका है घायल

सारण जिला भूमिहार नेतृत्व से मुक्त हो गया है–राजेश्वर चौहान.

सरकारों की बुलडोजर नीति •••• फिर अदालतों का क्या काम•••?

Leave a Reply

error: Content is protected !!