हक दो- वादा निभाओ अभियान के तहत भाकपा-माले कार्यकर्ताओं ने किया रोषपूर्ण प्रदर्शन
बरसते पानी व उमस भरी गर्मी के बावजूद अपना हक मांगने के लिए गांव-गांव से प्रखंड मुख्यालय पर बड़ी संख्या में पहुँचीं महिलाएं
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
एनडीए सरकार के बिरुद्ध हक़ दो – वादा निभाओ अभियान के तहत भाकपा माले के बैनर तले कार्यकर्ताओ ने शनिवार को प्रखंड मुख्यालय के समक्ष किया धरना- प्रदर्शन किया।जिसका नेतृत्व प्रखण्ड सचिव जीवनंदन राय ने किया।माले कार्यकर्ताओ ने धरहरा मठिया के पास एकत्रित होकर लाल झंडा बैनर के साथ मार्च करते मुख्यालय पहुँचे।इस दौरान केन्द्र व बिहार सरकार के बिरुद्ध जमकर नारेबाजी किया।
हक दो वादा निभावो,मोदी नीतीश मुर्दाबाद,गरीब किसान वंचित लोगो का हक देना होगा नारा बुलंद कर रहे थे।मुख्यालय पहुँच रैली सभा मे तब्दील हो गई।कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए जिला सचिव सभा राय ने कहा कि मोदी नीतीश की सरकार गरीब बिरोधी लोकतंत्र बिरोधी सरकार है।उन्होंने कहा कि गरीब परिवारों को 2 लाख रुपये की सहायता राशि देने की दिशा में सरकार के प्रयास नाकाफी हैं। सरकार ने आय प्रमाण पत्र का झमेला बना रखा है। प्रखंड प्रशासन के द्वारा 72 हजार रूपये से कम का आय प्रमाण पत्र नहीं दिया जा रहा है। इसका मतलब है कि जरूरतमंदों को सही अर्थों में इस योजना का लाभ नहीं देने की योजना है। उन्होंने आगे कहा कि प्रखंड में मनरेगा योजनाओं में बड़े पैमाने पर लूट-खसोट जारी है।
माले के कार्यकर्ताओं ने बीडीओ को सात सूत्री मांगों का ज्ञापन सौपा।
इनका मुख्य मांग था 95 लाख महागरीब परिवारों को 2 लाख रुपये की सहायता राशि अविलंब देने, भूमिहीन परिवारों को 5 डिसमिल आवासीय जमीन देने, सबको पक्का मकान व 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने, प्रखण्ड के लगभग सभी पंचायतों में लटकी नल जल योजना को चालू कराने, मनरेगा में लूट-खसोट व फर्जी निकासी पर रोक लगाने, मजदूरों को 200 दिन काम व 600 रूपये दैनिक मजदूरी देने, जनहित में राशन- किरासन वितरण में गड़बड़ी पर रोक लगाने, जरूरतमंदों को पशु शेड का लाभ लेने, शौचालय निर्माण की लंबित राशि का भुगतान शीघ्र करने, एमएसपी की गारंटी, सिंचाई साधन, कृषि विकास,रोजगार,पलायन, शिक्षा-स्वास्थ्य, सड़क, ग्रामीण विकास, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने, 65 प्रतिशत आरक्षण को संविधान की 9वीं अनुसूची में डालने की मांग किया।
संबोधन करने वालो में जिला कमेटी सदस्य विजयेंद्र मिश्रा माले नेता विजय राय, रोहित गुप्ता, सीता देवी, सोनू साह, समेत अन्य दर्जनों कार्यकर्ताओं ने संबोधित किया मौके पर माले नेतागण बालेश्वर महतो, शांतोस साह, संतोष मांझी, नंद राऊत, हीरा राय, सुगंती देवी, फूला देवी, धर्मसीला देवी समेत सैकड़ो महिला पुरुष शामिल थे।
यह भी पढ़ें
पूर्वी और पश्चिमी चंपारण का मोस्ट वांटेड अपराधी STF के हत्थे चढ़ा, सिर पर था 25 हजार का इनाम
1200 रुपए के लिए 5 साल के बच्चे का अपहरण, पुलिस ने 19 घंटे में किया बरामद
भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवा की क्या स्थिति है?
जनगणना: पहली बार पूरी तरह से डिजिटल जारी होगें आंकड़े
राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस:अब भारत चांद पर है
शीतलपुर गांव में चोरों ने तीन घरों को बनाया निशाना, हजारों की संपति चुराई