भाकपा माले के अंचल सचिव जनार्धन शर्मा कोरोना के हुए शिकार,पार्टी के कार्यकर्ताओं शोक में डूबे
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सारण जिले के अमनौर प्रखण्ड क्षेत्र के धरहरा खुर्द निवासी भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी के आंचल सचिव जनार्धन शर्मा की मौत कोरोना संक्रमण से हो गई।लगभग एक सप्ताह से बीमार चल रहे थे सदर अस्पताल में इनका उपचार हो रहा था।एक दिन पूर्व घर लाया गया यही से इनका उपचार कराया जा रहा था,फेफड़ा संक्रमित होने से सोमबार की देर रात्रि इनकी मौत हो गई।इनके मृत्यु से परिजनों में कोहराम मच गया,गांव में मातम छा गया।इनके मौत से भाकपा माले के कार्यकर्ताओं व लोहार समाज मे शोक की लहर है।ये हमेशा गरीब असहाय वंचित लोगो के लिए प्रखण्ड मुख्यालय से लेकर जिला स्तर तक लड़ते रहते थे।भाकपा माले के जिला सचिव पूर्व मुखिया साभा राय, सदस्य पूर्व सरपंच शत्रुध्न शर्मा,विनोद मिश्रा ने इनके मौत से पार्टी को अपूरणीय क्षति बताया।कहा आजीवन पार्टी के मजबूती के लिए गरीब असहायों के लिए काम करते रहे।राजद के जिला अध्यक्ष सुनील राय ने इनके मौत से गहरा शोक सम्बेदना ब्यक्त किया,कहा गरीबो के योद्धा को कोरोना ने मात दिया।लोहार बिकाश मंच के अध्यक्ष नगेंदर शर्मा सचिव नरेंद्र शर्मा सुनील शर्मा नीरज शर्मा काफी मर्माहत है,कहा समाज के ये मजबूत स्तम्भ थे। समाज के उत्थान के लिए कई कार्य करते थे।
यह भी पढ़े
दरौली के पुनक में कोरोना से युवक की मौत
स्वास्थ्य मंत्री जी को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए:विवेक शुक्ला
कोरोना से डरे नहीं बल्कि अपने मजबूत हौसला से उसको कर सकते हैं परास्त
सीवान में खाना बना रही महिला को आपराधियाें ने मारी गोली, मौके पर ही हुई मौत
कोरोना काल में जमाखोरी एवं कालाबाजारी की भूमिका.
बिहार में अब पंचायतें रहेंगी बीडीओ, डीडीसी व डीएम के हवाले.
वितरहीत हरिजन मध्य विद्यालय शंकरपुर के प्रधानाध्यापक आनंद त्रिवेदी का असामयिक निधन
पत्नी पर चढ़ा इश्क का नशा, तीन लाख के जेवर लेकर प्रेमी संग हो गई फरार
सीवान जिले में नौ स्थान पर शुरू हुआ सामुदायिक किचेन