भाकपा राज्य सचिव का अनेकों जगह पर हुआ स्वागत
श्रीनारद मीडिया, मृत्युंजय तिवारी, भेल्दी, सारण (बिहार):
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव कॉमरेड रामनरेश पांडेय जन संगठन की मजबूती, पार्टी में युवाओं की नई भर्ती, कोष संग्रह आदि मुद्दा को लेकर राज्य के प्रत्येक जिला अंचल, एवम् शाखाओं में यात्रा पर निकले हैं। आज यात्रा के दौरान सोनपुर, सितलपुर,, दरियापुर, डरनी, सुतिहार, भेल्दी, कट्सा आदि जगहों पर भब्या स्वागत हुआ। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राज्य सचिव रामनरेश पांडेय ने कहा कि वामपंथ एवम् महागठबंधन एकजुट हैं ।
देश में संविधान के साथ छेड़छाड़ हो रहा है और निजीकरण के माध्यम से आरक्षण को समाप्त करने की कवायद चल रही है जो आम नागरिकों के लिए खतरे की घंटी है। देश की स्थिति नाजुक है इसमें भाकपा और वामपंथ का जनहित में अहम भूमिका है।
भेलदी एवम् कटसा में भाकपा अंचल सचिव सह एम एल सी प्रतिनिधि अवधेश कुमार यादव के नेतृत्व में स्वागत किया गया जिसमें जिला सचिव रामबाबू सिंह, डॉक्टर महात्मा प्रसाद गुप्ता, जयनारायण सिंह, पांडा, सीताराम सिंह, कुमार दर्शनानंद, सरफुद्दीन खान, श्रीभगवान तिवारी, पशुपति सिंह, जुम्मादिन, शशन सिंह, सुरेश रंजन, रामजी सिंह, फुलमहमुद, संतोष साह, शैलेश सिंह, आदि भाकपा कार्यकर्ता शामिल थे।
यह भी पढ़े
पंचायत समिति के बैठक में विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा
शराब कांड में शामिल महिला गिरफ्तार जेल
प्रधानमंत्री सूक्ष्म सिचाई परियोजना को लेकर ई किसान भवन में बैठक
भविष्य में रेलवे से कोई इलाज उमीद कार्ड के बिना नहीं हो पायेगा : डॉ. अंसारी