माकपा ने मनाया मजदूर दिवस, शोषण के विरुद्ध बुलंद किये गये नारे

माकपा ने मनाया मजदूर दिवस, शोषण के विरुद्ध बुलंद किये गये नारे

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ सीवान (बिहार)

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी के जिला कार्यालय पर अन्तराष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर जिला सचिव कामरेड फूल मोहम्मद अंसारी की अध्यक्षता में वयोवृद्ध कम्युनिस्ट नेता व वरिष्ठ अधिवक्ता कामरेड जगदीश प्रसाद सिंह ने झंडोतोलन किया । तत्पशचात मई दिवस का उददेश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि 1मई 1886 को 8 घंटे कार्य दिवस की मांग को लेकर अमेरिका के शिकागो शहर में मजदूरों ने जबरदस्त हड़ताल की,जिसमें कई मजदूर शहीद हो गये और सैकडों घायल हो गए ।

 

इसके पहले मजदूरों को अमानवीय परिस्थितयों में 12 से 16 घंटे काम करना पड़ता था । यह आन्दोलन कार्ल मार्क्स और एन्जल्स के विचारों , सिद्धांतों एवं नारा – दुनिया के मजदूरों एक हो , तुम्हारे पास खोने के लिए बेड़ियो के सिवाय कुछ नहीं है, पाने के लिए पूरा संसार है , से प्रेरित था। इस आन्दोलन की सबसे बड़ी उपलब्धि यह है कि मजदूरों का कार्य दिवस 8 घंटे,हड़ताल का अधिकार, मई दिवस पर छुट्टी मिली ।

 

आज देश में पूंजीपतियों की हित साधक सरकार मजदूरों के शोषण का साधन बन गई है ।इस अवसर पर मार्कंडेय,अरुण सिंह,डा. जगन्नाथ प्रसाद,परमा चौधरी, दीपक कुमार,अभिमन्यु सिंह, भोगेन्द्र झा,रामनरेश सिंह, विक्की कुमार,उमाशंकर साह आदि ने लाल झंडे को सलामी दी।साथ ही, दुनिया के मजदूरों एक हो, मई दिवस अमर रहे, शिकागो के शहीदों को लाल सलाम आदि नारों को बुलंद किया गया ।

यह भी पढ़े

का ‘बाभन के चूड़ा, यादव के दही, दोनों मिली तब बिहार में होई सब सही’

शांति और समृद्धि की खोज में भारत का महत्वपूर्ण साथी है यूरोप–पीएम मोदी.

काैन है पटियाला हिंसा का मास्टरमाइंड परवाना?

स्वावलंबन के कीर्तिस्तंभ डा. होमी जहांगीर भाभा.

Leave a Reply

error: Content is protected !!