दरौली प्रखंड कार्यालय परिसर में बाबा साहब की प्रतिमा लगाने को लेकर भाकपा माले और प्रशासन आमने सामने

दरौली प्रखंड कार्यालय परिसर में बाबा साहब की प्रतिमा लगाने को लेकर भाकपा माले और प्रशासन आमने सामने

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

पुलिस छावनी में तब्‍दील हुआ प्रखंड मुख्‍यालय

हजारों की संख्‍या में पहुंचे माले कार्यकर्ता

श्रीनारद मीडिया, अमित कुमार, दरौली, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के  दरौली में बाबा साहेब अंबेडकर की मूर्ति स्थापना आंदोलन के प्रति अगंभीर सरकार की नींद रात में खुली और सरकार के मंत्रियों ने भाकपा माले के शीर्षस्थ नेताओं से बात करके एनओसी देने का सामूहिक आश्वासन दिया और आग्रह किया कि फिलहाल मूर्ति स्थापना को आगे बढ़ा दिया जाए।माले के नेताओं ने कहा कि हम आंदोलनकारियों को निर्देशित करेंगे लेकिन सिवान प्रशासन बैरिकेड्स हटाए और 144 धारा को हटाए।

सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले विधायक दल के नेता महबूब आलम ने कहा कि आज आपके आंदोलन और दासियों हजार लोगों की भागीदारी से मुझे पक्का विश्वास हो गया है कि भारत के संविधान सुरक्षित है और जो लोग इसके साथ खिलवाड़ करेंगे उन्हें इतिहास के कूड़ेदान में फेंक दिया जायेगा।आगे उन्होंने कहा कि आपके आंदोलन ने सरकार को जगा दिया है।सरकार ने सामूहिक आश्वासन दिया है कि एनओसी जल्द देकर मूर्ति जल्द स्थापितहोगी।मु

ख्यमंत्री,उपमुख्यमंत्री,विजय कुमार चौधरी और आलोक कुमार मेहता ने ठोस आश्वासन दिया है।

विधायक अमरजीत कुशवाहा ने कहा कि जनता ने अपने आंदोलन और गोलबंदी के जरिए अपनी ताकत दिखा दी है,अब सरकार को एनओसी देना ही होगा।घर घर में बाबा साहेब का संदेश जा रहा है,ऐसी आंधी उठेगी कि मनुवाद और अदानी_अंबानी की सत्ता ध्वस्त होगी।

स्थानीय मुखिया और पार्टी के नेता लालबहादुर कुशवाहा ने कहा कि मूर्ति लगाने का फैसला प्रखंड पंचायत समिति ने बहुत पहले किया।सत्यदेव राम ने अपने फंड से बाबा साहेब का चबूतरा प्रखंड परिसर में बनवाया। उस चबूतरा को रात के अंधेरे में सामंती बीडीओ ने क्षतिग्रत किया।उसपर कारवाई की मांग भी हमारे आंदोलन का है।

आंदोलन के विभिन्न जत्थों की अगुवाई वरिष्ठ नेता अमरनाथ यादव,युगूल ठाकुर,योगेंद्र यादव,बच्चा कुशवाहा,शीतल पासवान,मुकेश कुशवाहा,मालती राम,मंजिता कौर,रविंद्र पासवान,विकास यादव,इंद्रजीत चौरसिया,जयशंकर पंडित आदि ने अगुवाई की।

 

सभा को जयनाथ यादव, सोहिला गुप्ता,गोपालगंज के साथी रविंद्र सिंह आदि ने संबोधित किए।सभा का संचालन पार्टी जिला सचिव हंसनाथ राम ने किए।
सभा को संबोधित करते हुए मूर्ति स्थापना आंदोलन के नेता विधायक सत्यदेव राम ने कहा कि सामंती ताकतों की साजिशों को ध्वस्त कर जल्द ही मूर्ति लगेगी।आज के ऐतिहासिक आंदोलन ने सरकार को जगा दिया है और सरकार के सामूहिक आश्वासन के बाद जल्द एनओसी मिलेगा।

सभा को संबोधित करते हुए पार्टी प्रभारी और पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेंद्र झा ने कहा कि बाबा साहेब समता मूलक समाज के मसीहा हैं,उनकी मूर्ति हर सरकारी कार्यालय में लगनी चाहिए।सिवान प्रशासन को जमादार मांझी के हत्यारे सामंती अपराधियों को पकड़ने के लिए समय नहीं है,लेकिन बाबा साहेब के अनुयायियों को रोकने के लिए धारा 144 लगाने का उसे वक्त था। सिवान के संग्रामी जनता ने तय कर दिया कि बाबा साहेब की मूर्ति भी लगेगी और सिवान की बची सामंती ताकतें ध्वस्त होंगी।

यह भी पढ़े

चुनाव वा टीवी चैनल के एग्जिट पोल से पहले विजय बंसल चुनाव के परिणाम लिखते हैं अपनी अंतरात्मा से

अयोध्‍या की खबरें :  22 जनवरी को श्री राम मंदिर में होगी प्राण प्रतिष्ठा, तैयारी    शुरू,नरेंद्र मोदी उतारेंगे पहली आरती

प्रोन्नत शिक्षकों ने दिया योगदान, शिक्षकों ने किया स्वागत

आग से बचाव की दी गयी जानकारी 

प्रोन्नत शिक्षकों ने दिया योगदान, शिक्षकों ने किया स्वागत

बाबा साहब के पुण्य तिथि को लोगो ने महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाया 

Leave a Reply

error: Content is protected !!