बदलो बिहार महा जुटान रैली की सफलता के लिए भाकपा माले की हुई बैठक
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
अगले वर्ष 9 मार्च को पटना के गांधी मैदान में भाकपा माले द्वारा आयोजित होनेवाले बदलो बिहार महा जुटान रैली की सफलता के लिए शुक्रवार को भोरहा गांव में कामरेड नागेंद्र कुशवाहा की अध्यक्षता में एरिया कमिटी की बैठक हुई .कार्यक्रम की शुरुआत में कार्यकर्ताओं ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर दुख जताया एवं उन्हें श्रद्धांजलि दी .
बैठक को संबोधित करते हुए जिला कमिटी के सचिव सभापति राय ने कहा कि पार्टी मुख्यमंत्री के दोहरे चरित्र के खिलाफ आंदोलन करेगा .मुख्यमंत्री ने वादा किया था कि प्रत्येक गरीब परिवार को दो लाख की आर्थिक मदद देंगे लेकिन गरीब जब 72 हजार का आय प्रमाण पत्र बनवाने के आवेदन करते हैं तो उन्हें प्रमाण पत्र नही मिल रहा है .
उन्होंने बताया कि महा जुटान रैली से पहले 72 हजार के आय प्रमाण पत्र बनवाने , भूमिहीनों को 5 डिसमिल जमीन देने,आवास विहीन लोगो को पक्का मकान देने आदि सवालों को लेकर 10 जनवरी 2025 को पानापुर प्रखंड कार्यालय पर विशाल प्रदर्शन किया जाएगा .
5 फरवरी को पानापुर से तरैया तक बिहार न्याय पदयात्रा निकाली जाएगी . बैठक में अनुज कुमार दास,परवेज आलम, वीरेंद्र राय, तारकेश्वर कुशवाहा, उमा राम,उमेश राम,जवाहर लाल शर्मा, सुशील पांडेय ,रवींद्र महतो उर्फ बासठ जी, रवींद्र मांझी आदि उपस्थित थे .
यह भी पढ़े
मनमोहन सिंह के आर्थिक सुधारों से बदल गई भारत की तस्वीर
रघुनाथपुर : पूर्व प्रधानमंत्री डॉ• मनमोहन सिंह के निधन पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित
सीवान की खबरें : शारीरिक शिक्षक और कंप्यूटर शिक्षक को प्रशिक्षण दिया गया
पटना में गलत तरीके से नेम प्लेट लगाकर घूमने वालों पर हुई कार्रवाई , गाड़ियों से उतर गए VIP प्लेट
आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार अपराधी ने थानेदार को दांत से काटकर हुआ फरार…
मैंने क्या किया, क्या नहीं किया यह फैसला करना इतिहास का काम है- मनमोहन सिंह