भाकपा माले ने जामदार मांझी के हत्या के विरोध में निकाला प्रतिवाद मार्च, आरोपियों को गिरफ्तार करने का किया मांग
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव के जामदार मांझी के ईलाज के दौरान मौत होने के बाद भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने प्रतिवाद मार्च निकाला।
इस दौरान माले नेताओं ने कहा कि जामदार मांझी जिंदगी और मौत से लड़ते हुए 3 दिसंबर 2023 को सुबह पीएमसीएच में दम तोड़ दिए । एक तरफ पूरे देश में भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद का जन्म दिवस मान रहा था तो दूसरी तरफ जामदार मांझी का परिवार सहित पार्टी परिवार और सभी सामाजिक शुभचिंतक दुख के लहर में डूबे हुए थे।
भाकपा माले जिला सचिव हंसनाथ राम ने कहा 23 नवंबर को गोरेयाकोठी थाना के कल्याणपुर निवासी जामदार माझी के परिवार में लड़की का बरात आया था उसी रात में राजपूत जाति के लंपट लफुआ गुंडो के द्वारा मारपीट गाली गलौज किया गया। जिसके खिलाफ FIR हुआ उस केस को उठाने का धमकी एवं दबाव वो लोग दे रहे थे उसी कड़ी में 1 दिसंबर को जमदार माझी को पकड़ कर हत्या कर दिया।
1 दिसंबर को करीब 7:00 बजे रात में जामदार माझी अपने घर से निकलकर जैसे आगे बढ़े तब तक एक मोटरसाइकिल पर शराब के तस्कर गांव के ही संटू सिंह और माधोपुर के रुदल तिवारी(रोहित तिवारी ) जबरन पकड़ कर मोटरसाइकिल पर बैठा कर संटू सिंह अपने घर ले जाकर बुरी तरह से पिटाई कर बेहोश कर दिया साथ ही शायद लिकिव्ड भी पिला दिया घर परिवार के लोगों को पता चला। तो लोग दौड़े तब तक बेहोश हो चुके थे। उनके दरवाजे पर से उठाकर सिवान सदर अस्पताल लाया गया बिगड़ते स्थिति को देख कर डॉक्टर ने पटना पीएमसीएच पटन रेफर कर दिया अतः 3 दिसंबर को उन्होंने दम तोड़ दिया।
4 दिसंबर को दिन के 11:00 बजे सैकड़ो साथियों के उपस्थिती में उनके दरवाजे पर 2 मिनट का मौन रखा। फूल माला चढा कर विदाई किया गया। माल्यार्पण करने वाले सिवान के लोग प्रिय नेता अमरनाथ यादव भाकपा माले माल जिला सचिव हंसनाथ राम सहित जयशंकर पंडित, विकास यादव, दयानंद कुशवाह, सुनील यादव ,प्रिंस पासवान ,त्रिवेदी जी,रमाशंकर जी, इत्यादि अंतिम संस्कार में पार्टी के पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेंद्र झा, जीरादेई विधायक अमरजीत कुशवाहा ,भी शामिल हुए जमदार माझी के हथियारों संटू सिंह रुदल तिवारी के अभिलंब गिरफ्तारी तथा 10 लाख रुपया व मुआवजा के सवाल पर गुठनी मैरवा, दरौली, आन्दर, रघुनाथपुर, सिसवन, जिरादेई,नौतन, सहित विभिन्न चट्टी चौराहा वह बाजारों में प्रतिवाद मार्च का आयोजन किया गया।
यह भी पढ़े
बिहार: फटी तs फटी… पावर ना घटी रे! भोजपुरी गाने पर लहरा रहा दो-दो पिस्टल
मुजफ्फरपुर में दुकान में घुसा ट्रक, सो रहे थे लोग, एक शख्स ने तोड़ा दम
पटना में अपराधी बेलगाम, राजद कार्यकर्ता की गाड़ी पर ताबड़तोड़ फायरिंग, गोलीबारी से दहला इलाका
राजस्थान में कांग्रेस की हार के बाद सीएम गहलोत ने दिया इस्तीफा, बीजेपी में हलचल तेज
RJD सांसद मनोज झा का दावा: भाजपा दक्षिण भारत से खत्म हो गई
बसंतपुर थाना कांड संख्या 105/2017 के फरार अभियुक्त के घर इश्तहार चिपकाया गया
Raghunathpur: स्वामी विवेकानंद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं की दिखी प्रतिभा