साइबर अपराधियों पर नकेल : नवादा पुलिस की बड़ी कार्रवाई
लाखों की ठगी करने वाले साइबर अपराधी को दबोचा
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क-
बिहार के नवादा में साइबर अपराधियों का गिरोह काफी सक्रिय है लिहाजा पुलिस भी अलर्ट मोड में है। गुप्त सूचना के आधार पर नगर थाना पुलिस ने राम नगर मोहल्ले में छापेमारी कर एक घर में चल रहे साइबर फ्रॉड के खेल का भंड़ाफोड़ किया है।नगर थाना में तैनात SI निरंजन सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर दल-बल के साथ सघन छापेमारी कर मौके से एक साइबर ठग को हिरासत में लिया है। वहीं, पुलिस की भनक लगते ही मौके से अन्य साइबर ठग फरार हो गए। पुलिस के हत्थे चढ़ा साइबर ठग देश के विभिन्न प्रांतों के लोगों से विभिन्न कंपनियों के डीलरशिप, लोन आदि देने के नाम पर ठगी किया करते थे। फिलहाल पुलिस युवक से गहन पूछताछ कर रही है।
पुलिस के हत्थे चढ़ा साइबर ठग
पुलिस के हत्थे चढ़ा युवक रोह थाना क्षेत्र के भंडाजोर गांव निवासी भिखारी राम का 26 साल का बेटा सत्येन्द्र कुमार है। युवक नवादा शहर के रामनगर मोहल्ले में स्थित एक किराये के मकान में अन्य साथियों के साथ लोगों को शिकार बनाते थे।हैं
पूछताछ में जुटी पुलिस
फिलहाल नगर थाना की पुलिस साइबर ठग को अपने हिरासत में लेकर गहन पूछताछ में जुट गई है। वहीं, पुलिस अन्य फरार ठगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। पुलिस ने साइबर अपराधियों के पास से 6 मोबाइल, एक लग्जरी कार और कुछ महत्वपूर्ण कागजात भी बरामद किए हैं।
नगर थाना में तैनात एसआई निरंजन सिंह ने बताया कि छापामारी के दौरान सभी बदमाश एक घर में छिपकर साइबर ठगी का जैसे बैंक से सस्ते दरों पर ऋण दिलाने, विभिन्न कंपनियों की डीलरशिप का प्रलोभन देकर लोगों से एक के बाद एक ठगी के वारदात को अंजाम दे रहे थे। पूछताछ के बाद कई और खुलासे हो सकते हैं।
यह भी पढ़े
रक्षाबन्धन ऋषियों के स्मरण तथा पूजा व समर्पण का पर्व माना जाता है।
एनडीआरएफ के जवानों को बिहटा सेंट टेरेसा स्कूल के बच्चियों ने बांधी राखी
वृजकिशोर ने पंचायती राज पदाधिकारी अंकेक्षक के पद पर चयनित होकर नाम किया रोशन
टीबीटी अवार्ड में पूरे बिहार से 236 शिक्षकों का हुआ चयन