पटना में नशा तस्करों पर कसता शिकंजा, 765 नशीले इंजेक्शन के साथ युवक गिरफ्तार

पटना में नशा तस्करों पर कसता शिकंजा, 765 नशीले इंजेक्शन के साथ युवक गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार की राजधानी पटना में 765 नशीले इंजेक्शन बरामद किए गए और इस सिलसिले में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को युवक की गतिविधि के बारे में एक गुप्त सूचना मिली थी. जिसके बाद कदमकुआं थाने की पुलिस छापेमारी कर युवक को गिरफ्तार किया.

युवक की तलाशी ली गई तो 765 नशीले इंजेक्शन और 40 हजार रुपये नगद बरामद किया गया. पटना टाउन डीएसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ की जा रही है.

पटना में नशीले इंजेक्शन के साथ युवक गिरफ्तार:पटना टाउन डीएसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि कदमकुआं थाने की पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक मादक पदार्थ लेकर जा रहा है. पुलिस कदमकुआं थाना क्षेत्र के काजीपुर रोड नंबर 1 इलाके में पहुंचकर छापेमारी की. जहां से एक युवक को मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया.

गिरफ्तार युवक की पहचान छोटू कुमार के रूप में की गई. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. वहीं गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस कर रही पूछताछ:उन्होंने बताया कि गिरफ्तार युवक की तलाशी में देसी, विदेशी अवैध शराब, 490 ग्राम गांजा, 765 नशे के इंजेक्शन के साथ 40 हजार कैस बरामद किया गया.

बता दें कि इससे पहले बहादुरपुर थाने की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कई हजार नशीली इंजेक्शन पटना के विभिन्न थाना क्षेत्र में छापेमारी कर बरामद किया था. वहीं कई तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया था.कदमकुआं थाना क्षेत्र से मादक पदार्थ और 40 हजार नगद के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है.पुलिस उससे पूछताछ कर न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी कर रही है.”

– अशोक कुमार सिंह डीएसपी पटना टाउन

यह भी पढ़े

हजारीबाग : सेक्स टॉर्शन में लगे 8 साइबर अपराधी गिरफ्तार समेत दो खबरें

कालीचरण क्रीकेट अकादमी ने पूर्वांचल क्रिकेट अकादमी को तीन विकेट से हराया

रैट होल माइनिंग से ‘मिशन 41’ में मिली कामयाबी,कैसे?

देव दीपावली पर काशीवासियों को प्राप्त हुआ ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य जी महाराज का सान्निध्य व शुभाशीष

बिजली की शार्ट सर्किट होने से एक झोपड़ी में लगी भीषण आग

Leave a Reply

error: Content is protected !!