शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा की पूजा भक्तिभाव से धूमधाम किया गया
श्रीनारद मीडिया, रिज़वान उर्फ़ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज )बिहार)
गोपालगंज जिले के सिधवलिया खण्ड के महम्मदपुर, बरहिमा, झझवा, देवकुली, विशुनपुरा, शेर सहितदर्जनों गांवों में भी भगवान विश्वकर्मा की पूजा कोविड 19 के मद्देनजर धूमधाम से की गई।
वहीं, प्रखण्ड मुख्यालय के सिधवलिया स्थित भारत सुगर मिल एवं डिस्लरी में भी श्रद्धा, भक्ति एवं सौहार्दपूर्ण धूमधाम से गई।
विश्वकर्मा पूजा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हवन, पूजन तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम की धूम रही । पूजा मुख्यतः महाप्रवन्धक शशि केडिया, सहायक महाप्रवन्धक आशीष खन्ना,वीपीटी ओमप्रकाश सिंह, अभियंता अभिनन्दन कुमार, उमेश कुमार सिंह, राणा प्रताप सिंह, चौधरी सर,सहित सैकड़ों कर्मचारी शामिल थे ।
यह भी पढ़े
मातृभाषा हिन्दी लगातार समृद्ध हो रही है-प्रो.राजेन्द्र बडगूजर.
मानव मन की संभावनाएं हैं अनंत, अपार और अज्ञात.
26/11 फिर से दोहराने की साजिश इस तरह हुई नाकाम.
PM मोदी की कार्यशैली की क्या विशेषता है?