पागल कुत्ते ने नन्हीं बच्ची पर हमला कर किया घायल,सनसनी
श्रीनारद मीडिया‚ सीवान (बिहार)
सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड क्षेत्र के जलटोहिया गांव में शुक्रवार को कुत्ते द्वारा नन्हीं सी बच्ची पर हमला कर घायल कर देने का मामला सामने आया है। बताया जाता है कि बड़हरिया प्रखंड के जलटोलिया गांव के एक घर के बाहर खेल रही दो वर्षीया मासूम बच्ची पर पागल कुत्ते ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
चीख-पुकार पर पहुंचे परिजनों ने किसी तरह पागल कुत्ते से बच्ची को बचाया और अस्पताल ले गए। वहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने घेर कर कुत्ते को मौत के घाट उतार दिया। पीड़ित मासूम बच्ची की पहचान बड़हरिया थाना क्षेत्र के जलटोहिया गांव निवासी एसानुलहक हक की 2 वर्षीय पुत्री आलिया के रूप में हुई है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि शुक्रवार की सुबह आलिया अपने घर के बाहर खेल रही थी। इस बीच कई दिन से गांव में घूम रहे एक आवारा कुत्ते ने बच्ची पर हमला कर दिया। कुत्ते ने बच्ची के सिर, चेहरे को नोंच डाला। बच्ची की चीख सुनकर मौके पर आए परिजनों ने किसी तरह से मासूम को कुत्ते से बचाया और घायल को लेकर जिला अस्पताल की ओर दौड़े।
अस्पताल में बच्ची के उपचार के बाद दोपहर बाद परिजन मासूम को घर ले आए। घायल मासूम के पिता ने बताया कि पागल कुत्ते ने एक दिन पूर्व भी गांव के ही कई मवेशियों पर हमला कर दिया था। पागल कुत्ते के हमले से घबराए ग्रामीणों ने लाठी-डंडे लेकर तलाश शुरू की व पास से खेत में ही घेर लिया और मौत के घाट उतार दिया। इस घटना को लेकर क्षेत्र में सनसनी फैल गयी।
यह भी पढ़े
महाराजगंज विधायक वीएस दुबे ने भगवानपुर में कार्यालय का किया उद्घाटन
औद्योगिक विवाद एवम मध्यस्थता विषय पर विधिक जागरुकता शिविर आयोजित
सीवान के भगवानपुर हाट में युवक की गला रेतकर हत्या
मशरक की खबरें ः अनियंत्रित ट्रक सड़क किनारे करकटनुमा शेड पर पलटा, कोई हताहत नहीं