मशरक नगर पंचायत क्षेत्र में 10 कट्ठा में बनेगा श्मशान घाट, मुख्य पार्षद ने दी जानकारी
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक नगर पंचायत क्षेत्र के रेलवे ढाला के पास 10 कट्ठा की जमीन पर श्मशान घाट बनेगा जिसकी जानकारी मुख्य पार्षद सोहन महंतों ने मीडिया के माध्यम से बताया। उन्होंने बताया कि कि नगर पंचायत क्षेत्र में श्मशान घाट की व्यवस्था सुदृढ़ नहीं थी जबकि नगर पंचायत क्षेत्र के दर्जनों गांवों के लोग मृत व्यक्तियों का दाह संस्कार घोघाड़ी नदी घाट पर करते हैं ।
शव जलाने के क्रम में लोगों को खुले आसमान में बैठना पड़ता है खासकर धूप और वर्षा के मौसम में लोगों को शव जलाने में काफी परेशानी होती है वही अब शव दाह गृह बनने से लोगों को काफी सहूलियत होगी। उन्होंने बताया कि प्रस्तावित शवदाह केंद्र में लकड़ी चालित दो बेड शव जलाने का होगा।
शव के साथ श्मशान घाट पहुंचनेवालों के ठहरने के लिए शेड का निर्माण भी किया जाएगा। शौचालय, पेयजल,लाइट की सुविधा भी मिलेगी। जमीन का भी चयन रेलवे ढाला के पास कर लिया गया है निर्माण के बारे में उन्होंने बताया कि नगर पंचायत के सभी विभागीय पहल पूरी कर ली गई है।केवल ठेकेदार को कार्यादेश निर्गत करना शेष रह गया है। जल्द ही निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा
यह भी पढ़े
डॉ. ब्रजभूषण मिश्र होंगे अखिल भारतीय भोजपुरी साहित्य सम्मेलन के सत्ताईसवें राष्ट्रीय अध्यक्ष!
Income Tax: दरभंगा सहित देश के पांच शहरों में इनकम टैक्स का छापा, मचा हड़कंप; निशाने पर कई बिजनेसमैन
एकात्म मानववाद के पुरोधा पंडित दीनदयाल उपाध्याय।