Cricket:भारत ने BGT में ऑस्ट्रेलिया को रिकॉर्ड बार हराया.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच चार मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेला गया। इस टेस्ट मैच का नतीजा ड्रॉ पर समाप्त हुआ और भारत ने सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। इस मैच में कंगारू टीम ने पहली पारी में 480 रन बनाए थे। जबाव में टीम इंडिया ने 571 रन बनाए।
दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट के नुकसान पर 175 रनों पर पारी घोषित की और इसके साथ ही मैच ड्रॉ भी घोषित किया गया। बता दें कि यह चौथी बार रहा जब टीम इंडिया ने BGT में ऑस्ट्रेलिया को हराया। वहीं, पूरी सीरीज में भारतीय टीम के कई खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन दिखाया। ऐसे में इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं बीजीटी 2023 में टीम इंडिया की जीत के 5 रियल हीरो।
इस मैच का नतीजा ड्रॉ पर समाप्त हुआ और भारत ने सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। इस सीरीज के लिए दो खिलाड़ियों को प्लेयर ऑफ द सीरीज से नवाजा गया। यह दोनों टीम इंडिया के ऑलराउंडर्स रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन रहे, जिन्होंने ये अवार्ड हासिल करते हुए एक-दूसरे की तारीफ में जमकर कसीदे पढ़े।
दरअसल, आर अश्विन ने चार मैचों की सीरीज में कुल 25, जबकि रवींद्र जडेजा ने कुल 22 विकेट चटकाए। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दोनों क्रम से पहले और दूसरे नंबर पर रहे। वहीं, रवींद्र जडेजा ने कुल पांच पारियों में 135 रन बनाए। आर अश्विन ने पांच पारियों में बल्ले से 86 रन बनाए। इसके साथ ही अश्विन भारत और ऑस्ट्रेलिया के पहले ऐसे गेंदबाज बने, जिन्होंने बीजीटी में एक बार से ज्यादा 25 विकेट लिए हैं।
वहीं, रवींद्र जडेजा ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे बहुत अच्छा लगता है अश्विन के साथ बोलिंग करना, लेकिन इस सीरीज़ में मैं अपनी बल्लेबाजी को लेकर बहुत ख़ुश नहीं हूं, तीन बार अच्छी पारी बनाने से मिस किया। वह क्रिकेट के बारे में सब कुछ जानते हैं और कहीं भी क्रिकेट की बात कर लेते हैं।
IND vs AUS: ऐसा रहा चार मैचों की सीरीज का हाल
सीरीज की बात करें तो भारतीय टीम ने पहला और दूसरा टेस्ट मैच जीता था। वहीं इंदौर टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने वापसी करते हुए जीत हासिल की थी। अहमदाबाद टेस्ट मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ। इस मैच में कंगारू टीम ने पहली पारी में 480 रन बनाए थे। जबाव में टीम इंडिया ने 571 रन बनाए। वहीं, दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट के नुकसान पर 175 रनों पर पारी घोषित की और इसके साथ ही मैच ड्रॉ भी घोषित किया गया।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में विराट कोहली ने शतकीय पारी खेलकर आलोचना करने वालों को करारा जवाब दिया। उन्होंने मैच ड्रॉ होने के बाद कहा कि मुझे खुद से अपनी उम्मीदें ज़्यादा जरूरी हैं। मैंने कुछ समय से अपनी टेम्पलेट के हिसाब से नहीं खेला। मैंने कुछ अच्छी पारियां खेली थी। आईडिया था कि लंबे समय तक खेला जाए। लेकिन यह भरोसा था कि अच्छे पिच पर मैं बड़ा स्कोर बना पाऊंगा। थोड़ी राहत थी कि मैंने अपने ढंग से खेला। उस लिहाज़ से राहत नहीं थी उपलब्धि की।
अहमदाबाद टेस्ट के चौथे दिन के खेल में विराट कोहली ने एक शानदार शतक जड़ा। यह शतक उनके टेस्ट क्रिकेट करियर का 28वां शतक रहा। किंग कोहली ने 3 साल बाद अपने टेस्ट में शतक के सूखे को खत्म किया। इससे पहले विराट ने आखिरी बार साल 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ सेंचुरी जड़ी थी।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 में टीम इंडिया की जीत में ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का अहम योगदान रहा। जडेजा ने गेंद और बल्ले दोनों से कमाल का प्रदर्शन किया। चार मैचों की टेस्ट सीरीज में जडेजा ने कुल 22 विकेट चटकाए और बल्ले से 135 रन बनाए। उन्हें इस शानदार प्रदर्शन के बाद प्लेयर ऑफ द सीरीज से नवाजा गया।
आर अश्विन
टीम इंडिया के ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) ने बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने चार मैचों की टेस्ट सीरीज में कुल 25 विकेट झटके और बल्ले से उन्होंने पांच पारियों में 86 रन बनाए। अश्विन भारत या ऑस्ट्रेलिया के ऐसे पहले गेंदबाज भी बन गए, जिन्होंने बीजीटी में एक बार से ज्यादा 25 विकेट लिए हैं। उन्हें भी जडेजा के साथ प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवार्ड मिला।
मोहम्मद शमी
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammad Shami)ने भी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम की जीत में अहम योगदान दिया। शमी ने सीरीज में कुल 3 टेस्ट मैच खेलते हुए 9 विकेट चटकाए। सबसे ज्यादा उन्होंने दिल्ली टेस्ट में विकेट हासिल किए। वहीं, नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में शमी ने बल्ले से अहम 37 रनों की पारी खेली थी।
रोहित शर्मा
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टेस्ट सीरीज के पहले मैच में शानदार शतकीय पारी खेलकर भारत को एक मजबूत शुरुआत दी थी। उस मैच में रोहित के बल्ले से 120 रनों की तूफानी पारी देखने को मिली थी। वहीं, दिल्ली टेस्ट मैचों की दोनों पारियों में रोहित ने 63 रन, इंदौर की दोनों पारियों में कुल 24 रन और अहमदाबाद में 35 रनों की पारी खेली और टीम की जीत में अहम योगदान दिया।
अक्षर पटेल
टीम इंडिया के ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज में बल्ले और गेंद दोनों से योगदान दिया। उन्होंने तीन टेस्ट मैचों में बल्ले से अर्धशतकीय पारी खेली। अक्षर ने नागपुर टेस्ट में 84 रन, दिल्ली टेस्ट में 74 रन और अहमदाबाद टेस्ट में 79 रनों की आतिशी पारी खेली। वहीं, सीरीज में कुल 3 विकेट हासिल किए।
- यह भी पढ़े……………
- जमीन के बदले नौकरी देने में CBI राबड़ी देवी से पूछताछ क्यों कर रही है?
- जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है, दुनिया कर रही स्वीकार: विदेश मंत्रालय
- किशनगंज में BSF इंस्पेक्टर गिरफ्तार, वर्दी में करता था अवैध काम