सारण जिला पत्रकार संघ और रोटरी क्लब सारण बीच हुई क्रिकेट मैच
पत्रकार एकादश की टीम हुई विजेता
रोटरी क्लब सारण को किया 31 रनों से पराजित
उमेश कुमार सिंह बने मैन ऑफ द मैच
सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का खिताब अजय गुप्ता तो गेंदबाज का किशोर कुमार को
श्रीनारद मीडिया, चंद्रशेखर, छपरा (बिहार):
सारण जिला पत्रकार संघ और रोटरी क्लब सारण की टीमों के बीच रविवार को राजेंद्र स्टेडियम में एक दोस्ताना मैच का आयोजन किया गया. पत्रकार एकादश की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 31 रनों से रोटरी एकादश को पराजित कर जीत अपने नाम की. टॉस जीतकर पत्रकार एकादश ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया और निर्धारित 20 ओवर में 183 रन बनाए.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी रोटरी क्लब एकादश की पूरी टीम 18वें ओवर में ही सिमट गई. पत्रकार एकादश की ओर से ओपनिंग करने उतरे उमेश कुमार सिंह ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और सर्वाधिक 83 रन बना आउट हुए. उन्हे मैच ऑफ द मैच घोषित किया गया. वहीं किशोर कुमार ने उनका बखूबी साथ दिया और 34 रन बनाए. गेंदबाजी में 4 विकेट चटकाने और बढ़िया रन रेट के आधार पर उन्हें सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का खिताब दिया गया.
रोटरी क्लब एकादश की ओर से कप्तान अजय गुप्ता ने सर्वाधिक 52 रन बनाए. उन्हे बेस्ट बैट्समैन के रूप में पुरस्कृत किया गया, वहीं रमेश फैशन ने 46 रनों का योगदान दिया. सभी खिलाड़ियों को रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष के वयोवृद्ध पिता जी अवध बिहारी प्रसाद ने मेडल पहना सम्मानित किया गया. दोनो टीमों के सदस्यों ने एक खुशनुमा और सौहार्दपूर्ण वातावरण में खेले गए।
इस क्रिकेट मैच पर प्रसन्नता प्रकट की. विजेता और उप विजेता टीम को कप प्रदान किए गए. सारण जिला पत्रकार संघ की ओर से जाकिर अली, राजीव रंजन, सुरभित दत्त, किशोर कुमार, चंद्रशेखर, उमेश कुमार सिंह, धनन्जय सिंह तोमर, धनंजय कुमार, आनन्द वर्मा, राजन कुमार सिंह, अजय कुमार सिंह जबकि रोटरी क्लब सारण की ओर से अजय गुप्ता, राजेश
फैशन, सुनील कुमार सिंह, महेश कुमार, डॉक्टर आशुतोष, नवीन कुमार, अजय कुमार, बासुकी कुमार, राकेश कुमार, रमेश फैशन, सोहन कुमार ने भाग लिया. इस अवसर पर पत्रकार पंकज कुमार, सोनू कुमार, देवेंद्र कुमार, रंजीत भोजपुरिया, रॉकी सिंह बजरंगी, विकाश कुमार, नदीम, मुकुंद सिंह, रोटेरियन पंकज कुमार आदि उपस्थित रहे.
यह भी पढ़े
शिव विवाह में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, भण्डारा के साथ रातभर हुई संस्कृति कार्यक्रम
तुर्किये से सफल ऑपरेशन के बाद भारत लौटी NDRF की टीम.
मशरक की खबरें : सरपंच संघ की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा
कूनो नेशनल पार्क में आए 12 चीते