बिहार पुलिस सप्ताह अंतर्गत पांचवें दिन क्रिकेट मैच का किया गया आयोजन
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
बिहार पुलिस सप्ताह के तहत मशरक थाना क्षेत्र के डुमरसन लोक मान्य उच्च विद्यालय के प्रांगण में पत्रकार जनप्रतिनिधि टीम और पुलिस टीम के बीच दोस्ताना मैच का आयोजन शुक्रवार को किया गया।
12-12 ओवर के क्रिकेट मैच में पुलिस एकादश ने मैच में जीत हासिल की। किक्रेट टूर्नामेंट मैच में पुलिस टीम के कैप्टन थानाध्यक्ष राजेश कुमार और पत्रकार जनप्रतिनिधि टीम के कैप्टन दिनेश सिंह के बीच बहरौली मुखिया अजीत सिंह ने टास कराया जिसमें पुलिस टीम ने टास जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।
पुलिस टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 4 विकेट खोकर 162 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया वही जबाबी पारी खेलते हुए पत्रकार जनप्रतिनिधि टीम ने 12 ओवर में 115 रन ही बना पायी किक्रेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता में पुलिस टीम ने जीत दर्ज कर लिया। पुलिस टीम से अविनाश कुमार को मैच जिताऊ 104 रनों की पारी खेलने पर उन्हें मैन आफ द मैच अवार्ड से नवाजा गया।
मैच में मुख्य अतिथि के रूप में प्रखंड प्रमुख रवि प्रकाश सिंह उर्फ मंटू, बहरौली मुखिया अजीत सिंह, कर्ण कुदरिया मुखिया प्रतिनिधि असरफ अली,डुमरसन मुखिया बच्चा लाल साह, चांद कुदरिया मुखिया धर्मेंद्र मांझी, सोनौली मुखिया इम्तेयाज खान उर्फ चुन्नू बाबू,सेमरी मुखिया प्रतिनिधि दिलीप सिंह,उप प्रमुख साहेब हुसैन उर्फ टुनटुन,अरना से शिक्षक नेता संतोष कुमार सिंह, आर्मी कैंटीन संचालक रंजन कुमार सिंह, सुनैना एचपी गैस ग्रामीण वितरक प्रबंधक प्रशांत कुमार सिंह मुख्य रूप से मौजूद थे।
मैच में अंपायर के रूप में रामाशंकर सहनी ने अपनी जिम्मेदारी निभाई। थाना की ओर से थानाध्यक्ष राजेश कुमार, प्रशिक्षु दारोगा अंजली प्रकाश,मधु कुमारी, जमादार ओम प्रकाश यादव, अजय कुमार सिंह, बृजनंदन प्रसाद, रामचंद्र मांझी, देवनन्दन राम, हरिनंदन गोस्वामी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
चाहकर भी 30 देश यूक्रेन की मदद के लिए क्यों नहीं उतार सके अपनी सेना?
‘हमारे लिए यूक्रेन केवल एक पड़ोसी देश नहीं हैं–पुतिन.
कब-कब जंग रोकने में नाकाम रहा UN संगठन?
27 फरवरी से होगी 05 दिवसीय पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत