गोरेयाकोठी के लद्धी में क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ आयोजन

गोरेयाकोठी के लद्धी में क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ आयोजन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):

सीवान जिला के गोरेयाकोठी प्रखंड की सरारी उत्तर पंचायत के लद्धी पूरब टोला में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में क्षेत्रीय खेल प्रेमियों का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। आठ टीमों की भागीदारी से टूर्नामेंट ने शुरुआत से ही रोमांचक माहौल बना दिया।

मौके पर जन सुराज पार्टी के प्रखंड संयोजक रंजन तिवारी ने मुख्य अतिथि के रूप में टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। उन्होंने खेल के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा किक्षखेल न केवल युवाओं को शारीरिक रूप से मजबूत बनाते हैं, बल्कि मानसिक अनुशासन और टीमवर्क को भी प्रोत्साहित करते हैं।

उन्होंने युवाओं को ऐसे आयोजनों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया।इस अवसर पर विकास दुबे, मुकेश यादव, दीपक सहनी, मंटू यादव, संदीप राज और धनंजय यादव जैसे क्षेत्र के प्रमुख लोग उपस्थित रहे। टूर्नामेंट का आयोजन आशीष यादव और टाइगर यादव ने किया, जिनके प्रयासों की सराहना सभी ने की गयी।पहले दिन के मुकाबलों ने दर्शकों को खूब रोमांचित किया, और स्थानीय खिलाड़ियों ने अपनी शानदार प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

टूर्नामेंट में विजेता टीम को आकर्षक पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की गई है। आयोजनकर्ताओं ने कहा कि इस टूर्नामेंट का उद्देश्य क्षेत्रीय प्रतिभाओं को पहचान दिलाना और युवाओं को सकारात्मक दिशा में प्रेरित करना है।
क्षेत्रीय खेल आयोजनों से युवाओं में बढ़ रहा है।
यह टूर्नामेंट क्षेत्रीय युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गया है। ग्रामीण स्तर पर ऐसे आयोजन न केवल खिलाड़ियों को मंच देते हैं, बल्कि सामाजिक समरसता और एकता को भी मजबूत करते हैं।

यह भी पढ़े

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से दरौली की  अनुराधा चौबे को मिली डाॅक्टरेट उपाधि, लोगों में हर्ष

रिवर रैचिंग प्रोग्राम के तहत सिसवन के अकडा घाट पर डाले गये मछलियों के बच्चें

बड़हरिया में प्रखंडस्तरीय समन्वय समिति की बैठक में लिए गए कई निर्णय

सिधवलिया की खबरें : स्काउट गाइड प्रशिक्षण के समापन पर सांस्‍कृतिक कार्यक्रम का आयोजन  

श्रद्धापूर्वक मनायी गयी सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि

सीबीआई ने  जमा घोटाला मामलें की जाँच में अठारह आरोपियों के विरुद्ध पांच अलग-अलग मामलों में पांच और आरोप पत्र दायर किए

पांच चोरी के बाइक के साथ पांच अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सड़क दुर्घटना में घायल  पूर्व पैक्स अध्यक्ष की मौत

लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण विद्यालय छात्र-छात्राओं को आत्मरक्षा हेतु  कर रहा है प्रशिक्षित

Leave a Reply

error: Content is protected !!