क्रिकेटर  धोनी के शाहीवाल गाय को दूध बिकता है 85 रूपये लीटर 

क्रिकेटर  धोनी के शाहीवाल गाय को दूध बिकता है 85

रूपये लीटर

क्रिकेट के बाद गो-पालन में धौनी बनाया पहचान

  पूर्वी भारत के सर्वश्रेष्‍ठ पशुपालक का मिला सम्‍मान

श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क :

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

क्रिकेट के मैदान पर अपने खेल से कई रिकॉर्ड बना चुके महेंद्र सिंह  धौनी अब गो-पालन में भी परचम लहरा रहे हैं। क्रिकेट से संन्‍यास ले चुके माही अब खेती-किसान पर ध्‍यान दे रहे हैं। उसी का नतीजा है कि रांची में चल रहे किसान मेले में उन्‍हें पूर्वी भारत के सर्वश्रेष्‍ठ गो-पालक का सम्‍मान मिला है। किसान मेला रांची के बिरसा कृषि विश्‍वविद्यालय में आयोजित किया जा रहा है।

किसान मेले में धौनी की ओर से उनके गोपालक कुणाल गौरव रविंद्रनाथ महतो ने यह सम्‍मान ग्रहण किया। झारखंड विधानसभा के अध्‍यक्ष रबींद्र नाथ महतो ने यह अवार्ड दिया। धौनी के गोपालक कुणाल गौरव ने बताया कि धौनी अभी 73 गायों का पालन कर रहे हैं। इनमें फ्रेजियन और साहिवाल नस्‍ल की गाय है। इन गायों का सारा दूध काउंटर से ही बेचा जाता है। रांची के लालपुर में ईजा फार्म से ही दूध बेचा जाता है। फ्रेजियन नस्‍ल की गाय का दूध 55 रुपये लीटर और साहिवाल नस्‍ल की गाय का दूध 85 रुपये लीटर होम डिलीवरी किया जा रहा है।

साहिवाल नस्‍ल की देशी गाय लगभग 12 लीटर दूध देती है। फ्रेजियन नस्‍ल की गाय 32-34 लीटर दूध देती है। इस मौके पर झारखंड विधानसभा के अध्‍यक्ष रबींद्र नाथ महतो ने कहा कि आज जो किसानी कर रहे हैं, उनका सम्मान किया जाना चाहिए। खेती को छोड़िए नहीं, खेती से जुड़िए।

बता दें कि क्रिकेट से संन्‍यास लेने के बाद एमएस धौनी खेती-किसानी में व्‍यस्‍त हैं। उन्‍होंने अपना आखिरी अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट मैच 2019 में हुए वर्ल्‍ड कप के सेमीफाइनल में खेला था। उसके बाद वे अपने खेत में सब्जियां उगाने में व्‍यस्‍त हैं। वे अपने खेत में स्ट्रॉबेरी भी उपजा रहे हैं।

 

यह भी पढ़े 

डीएवी के प्रोफेसर ने एमए की छात्रा से अश्लील कमेंट कर की अभद्रता हुए निलंबित

कितना प्यार करती है आपकी पत्नी, जानिए चुंबनों की गिनती से

*प्रधानमंत्री करेंगे BHU में बनने वाले जय प्रकाश नारायण सेंटर का भूमि पूजन*

*ब्रांडेड घड़ियों के नाम पर चल रहा था वाराणसी में डुप्लीकेट का धंधा, छापेमारी में लाखों का माल बरामद*

सीवान के जतौर के रामलखन स्कूल की बोलेरो पलटा,15 बच्चें घायल

फर्जी प्रोफाइल बनाकर शख्‍स युवतियों से करता है दोस्ती, फ‍िर कहीं का नहीं छोड़ता…

Leave a Reply

error: Content is protected !!