क्रिकेटर मोहम्मद शमी की बहन बनी मनरेगा मजदूर अब प्रशासन करेगा वसूली:”
श्रीनारद मीडिया, यूपी डेस्क:
अमरोहा में मनरेगा घोटाले में मोहम्मद शमी की बहन शबीना और उनके ससुराल पक्ष के कई लोग शामिल पाए गए हैं.
डीएम निधि गुप्ता वत्स ने दोषियों पर कार्रवाई के आदेश दिए हैं.
शबीना की सास से 8.68 लाख रुपये की वसूली होगी और उनके अधिकार सीज किए जाएंगे.
शबीना, उनके बहनोई गजनबी और कुछ अन्य परिजनों को मनरेगा मजदूर दिखाकर बड़ा भुगतान लेने का मामला है.
शबीना की सास गुले आयशा से 8.68 लाख रुपये की वसूली की जाएगी.
डीएम ने तत्कालीन तीन पंचायत सचिव उमा, अंजुम और पृथ्वी, एपीओ ब्रजभान सिंह समेत आठ अधिकारी-कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है.
तत्कालीन बीडीओ प्रतिभा अग्रवाल के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए शासन को पत्र लिखा है.
यह भी पढ़े
रघुनाथपुर : महायज्ञ हेतु श्रीराम जानकी मन्दिर परिसर में बैठक
सुप्रीम कोर्ट ने सभी राज्यों की पुलिस को दी चेतावनी
बुलेट रानी ने शेर अकेला भारी है गाने पर की स्टंटबाजी,पुलिस ने काटा 22 हजार का चालान
अपराधियों ने खलासी को चाकू मार “50 लाख का सामान लदा ट्रक लूटा
दो लूटकांडों में शामिल तीन अपराधी गिरफ्तार
घर-घर में की जाने वाली अन्नपूर्णा नवमी पूजा 5 अप्रैल शनिवार को होगी।
मुस्लिम देशों में कैसे होती है वक्फ संपत्ति की देखरेख?
बांग्लादेश में हिंदुओं के लिए अलग राष्ट्र की मांग तेज हो रही है