सीवान में अपराध चरम पर ! बदमाशों ने तीन युवकों से मारपीट कर छीन ली सोने की चेन, मोबाइल और बाइक
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के गुठनी में बदमाशों ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। सोमवार की देर रात चार बदमाशों ने बाइक सवार तीन युवकों को पहले चाकू से वार कर घायल कर दिया फिर उनके पास से सोने की चेन, एक
बाइक और तीन मोबाइल लूट कर फरार हो गए।
मामला गुठनी थाना क्षेत्र के गुठनी-सोहागरा मुख्य मार्ग पर सोहागरा पूर्वी गांव का है। घायलों की पहचान यूपी के देवरिया जिले के बेलथरा गांव निवासी संदीप प्रसाद, रामू कुमार यादव तथा पृथ्वीराज चौहान के रूप में हुई है। पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
घर लौट रहे तीन युवकों से लूटपाट
बताया जा रहा है कि बेलथरा निवासी संदीप प्रसाद, रामू कुमार यादव तथा पृथ्वीराज चौहान सोमवार की देर शाम एक बाइक पर सवार होकर थाना क्षेत्र के नैनीजोर स्थित रिश्तेदारी (मौसी के घर) से अपने घर लौट रहे थे।तभी गुठनी-सोहागरा मुख्य मार्ग पर सोहागरा पूर्वी गांव के समीप चार बदमाशों ने उन्हें रोक लिया। इसके बाद बाइक, सोने की चेन और मोबाइल छीनने की कोशिश की।इस दौरान तीनों युवकों ने जब विरोध किया तो बदमाशों ने लाठी-डंडे तथा चाकू से प्रहार कर घायल कर दिया। उनके पास से सोने की चेन, तीन मोबाइल व सोने की चेन लूटकर फरार हो गए।
घटना के बाद हथियार लहराते फरार
वहीं, बदमाशों ने हथियार लहराते फरार हो गए। बदमाशों के जाने के बाद तीनों घायल खून से लथपथ हालत में सोहागरा मंदिर के समीप पहुंचे जहां ड्यूटी पर तैनात जवानों को इसकी सूचना दी।जवानों ने इसकी सूचना प्रभारी थानाध्यक्ष को दी। सूचना मिलते ही प्रभारी थानाध्यक्ष गणेश चौहान, एएसआइ ललित कुमार यादव ने घटनास्थल पर पहुंच जानकारी ली तथा सभी घायलों को इलाज के लिए गुठनी अस्पताल में भर्ती कराया।चिकित्सकों ने तीनों घायलों का उपचार कर घर भेज दिया। इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल कायम है। प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित युवकों के आवेदन पर मामले की जांच की जा रही है। घायलों ने बताया कि वे सभी नैनीजोर स्थित अपनी मौसी के घर से लौट रहे थे।
पुलिस नहीं कर रही गश्त
– ग्रामीण गुठनी थाना क्षेत्र का सोहगरा मार्ग बदमाशों के लिए सेफ जोन बना हुआ है। इस मार्ग पर आए दिन बदमाशों द्वारा हत्या, लूट, मारपीट, छिनतई, लूट की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है।ग्रामीणों की माने तो पुलिस द्वारा इस मार्ग पर गश्त नहीं करने के कारण बदमाशों का मनोबल बढ़ता जा रहा है। ग्रामीणों ने पुलिस के वरीय अधिकारियों से गश्त बढ़ाने, वाहन चेकिंग करने, नियमित जांच करने, पुलिस चेकपोस्ट बनाने की मांग की है।
यह भी पढ़े
ATM काटकर चोरी करने की फिराक में चार बदमाश गिरफ्तार, पुलिस कर रही पूछताछ
अयोध्या महिला कांन्सटेबल मामला: सात दिन बाद भी किसी की जवाबदेही तय नहीं
पटना में युवक का मर्डर, इलाके से गुजर रहा था तो अपराधियों ने पहले चाकू गोदा फिर सिर में गोली मारी
अयोध्या महिला कांन्सटेबल मामला: सात दिन बाद भी किसी की जवाबदेही तय नहीं
समरस समाज और विकसित प्रदेश बनाने में आगे आयें शिक्षक -अवधबिहारी
नवादा पुलिस ने कुख्यात को हथियार के साथ किया गिरफ्तार
मोतिहारी में अपराध की योजना बनाते तीन अपराधी गिरफ्तार; देसी कट्टा, मोबाइल और मोटरसाइकिल बरामद
धनबाद डीसी के नाम से बनायी गई फेक व्हाट्सएप आईडी, डीसी ने लोगों को किया सावधान