Breaking

सीवान में बढ़ रहा है अपराध का ग्राफ, अपराधी क्यों हो रहे हैं बेलगाम?

सीवान में बढ़ रहा है अपराध का ग्राफ, अपराधी क्यों हो रहे हैं बेलगाम?

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

अपराधियों ने सीएससी संचालक को मारी गोली

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

जिले में लगातार अपराधिक घटनाएं हो रही है. क्षेत्र में अपराधियों के हौसले बुलंद है. ताजा मामला आंदर – रघुनाथपुर मार्ग का है. बुधवार देर रात बाइक सवार अपराधियों ने लूट में असफल होने पर पुजारी को गोली मार दी. स्थानीय लोगों ने घायल को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, मामले की जांच में पुलिस जुट गई है.

आंदर – रघुनाथपुर सड़क का है

मामला जिले के आंदर – रघुनाथपुर मार्ग के चकरी गांव के पास का है. बताया जा रहा है कि बुधवार के रात बाइक सवार अपराधियों ने एक पुजारी से लूट की कोशिश कर रहे थे. इस दौरान असफल होने पर अपराधियों ने पुजारी को गोली मार दी. घायल पुजारी को स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायल पुजारी हरीनाथ पांडे रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के मोतीचक गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

लूट में असफल होने पर अपराधियों ने मारी गोली

घटना के संबंध में पीड़ित ने बताया कि सीवान में पूजा कराकर बाइक से अपने गांव लौट रहे थे. चकरी गांव के पास एक बाइक पर सवार दो सड़क लुटेरों ने हथियार का भय दिखाकर रोक दिया. बाइक और समान छीनने का प्रयास करने लगे. जब अपराधियों का विरोध किया तो अपराधियों ने गोली मार दी. गोली कि आवाज सुनकर ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे लेकिन अपराधी फरार हो गए. वहीं, स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को देते हुए घायल को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. हालत गंभीर देखकर डॉक्टरों ने पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया.

अपराधियों ने सीएससी संचालक को मारी गोली

सीवान के मैरवा थाने के सुमेरपुर गांव में गुरुवार को दोपहर के करीब 1:00 बजे बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने एक सीएससी संचालक को गोली मार जख्मी कर दिया और साथ ही लगभग 10 हजार रुपये भी लूट लिए. घायल सीएससी संचालक की पहचान सुमेरपुर निवासी वीरेंद्र सिंह के पुत्र तरुण कुमार सिंह के रूप में की गई है.

ग्रामीणों ने पुलिस का किया विरोध

घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची मैरवा थाने की पुलिस को ग्रामीणों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा. इस घटना के संबंध में बताया जाता है कि दोपहर के करीब 1:00 बजे तीन व्यक्ति उसकी दुकान पर पहुंचे तथा दो व्यक्ति पैसे निकालने के बहाने दुकान में प्रवेश कर रंगदारी की मांग करने लगे. यहां दुकानदार द्वारा विरोध किए जाने पर अपराधियों ने उसके काउंटर से 10 हजार रुपए निकाल लिया.

पेट में मारी गोली

दुकानदार द्वारा विरोध किए जाने पर अपराधियों ने तरुण सिंह के पेट में गोली मारकर जख्मी कर दिया. गोली की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे तो अपराधियों ने ग्रामीणों पर पिस्तौल तान दिया. इसके बाद ग्रामीण पीछे हट गए जिसके बाद मौके से अपराधी मौके से भाग निकले इस दौरान अपराधियों के पिस्तौल की मैगजीन घटनास्थल पर ही गिर गई.

अस्पताल में भर्ती

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से जख्मी युवक को मैरवा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. वहां से डॉक्टरों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने जांच करने के बात बताया कि गोली पेट से निकल गई है. हालत गंभीर होने के कारण जख्मी युवक को पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया.

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!