Breaking

 क्राइम की खबरें :  ट्रेन में चोरी करने वाला गिरोह गिरफ्तार

क्राइम की खबरें :  ट्रेन में चोरी करने वाला गिरोह गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):

दिघवारा में सघन चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देख कर भागने लगा, जिसे पकड़कर पुछ-ताछ करने पर बताया कि मैं और मेरे अन्य साथी मिलकर सदभावना एक्सप्रेस से ट्रॉली बैग चोरी कर ले जा रहे थे। तकनिकी अनुसंधान तथा छापामारी के क्रम में फरार 03 अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में सोनपुर रेल थाना कांड सं0-116/24 दिनांक-17.08.2024 धारा-303(2)/317 (2) बी०एन०एस० दर्ज कर सभी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
पुछ-ताछ के दौरान सभी के द्वारा यह भी बताया गया कि दिनांक-10.08.2024 को सदभावना एक्सप्रेस से एक ट्रॉली बैग चोरी किया था, जिसमें ज्वेलरी तथा नगद रूपया था। इस संबंध में सोनपुर रेल थाना कांड सं0-113/24 दिनांक-11.08.2024 धारा-303 (2) बी०एन०एस० दर्ज है।

उक्त ज्वेलरी तथा नगद रूपया के बारे में पुछने पर बताया कि राजीव कुमार, उम्र 32 वर्ष, पे० जयप्रकाश साह, सा० हरौली चौक, थाना काजीपुर, जिला वैशाली, जो सोनार का कार्य करता है हाजीपुर में ज्वेलरी की दुकान पर जेवरात बेचे थे, जिसे सुनार ने गला दिया जिसकी एवज में 03,07,000/- रुपया मिला था। उक्त सुनार को गिरफ्तार किया गया व इसकी निशानदेही पर ज्वेलरी की दुकान से गलाया हुआ 45 ग्राम सोना विधिवत जप्त किया गया अभियुक्त के ठिकाने तलाशी के क्रम में संदिग्ध अवस्था में एक मोटर साईकिल बिना कागजात का पाया गया, जो चोरी का प्रतित हो रहा था, जिसे विधिवत जप्त किया गया।

फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तों की विवरणीः- 1. सुनील कुमार, उम्र-19 वर्ष, पे० मिथिलेश पासवान, सा० ढेगुआ, थाना फतुहा, जिला पटना। 2 संतोष कुमार उर्फ श्रवण, उम्र 40 वर्ष, पे० रामप्रवेश राय, सा० बीर ओरियारा महादेव स्थान, थाना धनरूआ, जिला पटना। 3. निरज कुमार, उम्र 34 वर्ष, पे० शत्रुधन राय, सा० सहजादपुर जितवारपुर, वार्ड सं0-01, थाना सदर, जिला वैशाली 4. राजीव कुमार, उम्र 32 वर्ष, पे० जयप्रकाश साह, सा० हरौली चौक, थाना काजीपुर, जिला वैशाली अभियुक्त के पास से बरामद सामान की विवरणीः-
मोबाईल-05, ट्रॉली बैग-01,
पिट्ठु बैग-02, जुता-03 जोडी,
पेचकस-02,अन्य मशरफी कपडा।
दिनांक-10.08.2024 तथा अन्य तिथि को चोरी गये बरामद समानों की विवरणी
1. ठोस सोना 45 ग्राम (किमत करीब 3,50,000/- रुपया) 2. मोटर साईकिल-01

 

सीवान पुलिस ने चोरी की बाइक बरामद

श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):

सीवान नगर थाने की पुलिस ने चोरी की एक बाइक बरामद की है। इस मामले में नगर थाना इंस्पेक्टर सुदर्शन राम ने बताया कि मार्च महीने में बाइक चोरी होने के मामले में प्राथमिकी दर्ज हुई थी। गुप्त सूचना मिली कि जो वाहन मालिक बाइक चोरी का केस दर्ज कराया है उसी के घर के बाहर चोरी की बाइक खड़ी है। टीम गठित कर कार्रवाई की गई। जहां घर के बाहर से चोरी की बाइक बरामद हुई है। वाहन मालिक से पूछताछ की जा रही है।

 

छिनतई के कांड का किया गया उद्भेदन
02 अभियुक्तों को छिने गये मोबाईल के साथ किया गया गिरफ्तार।
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
(सारण) दिनांक-18.08.2024 को संदीप कुमार, पिता बेचन राम, सा0 बसही, थाना बन्देदासपुर, थाना तरवरपुर, जिला-आजमगढ़(उ0प्र0) से कोनिया माई मंदिर के पास मोटरसाईकिल सवार 02 अज्ञात अपराधियों द्वारा झपट्टा मारकर उनका मोबाईल छिन लिया गया। इस संबध में भगवानबाजार थाना कंाड संख्या-426/24, दिनांक-18.08.2024, धारा-304 बि0एन0एस0 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। तकनिकी अनुसंधान के क्रम में प्राप्त आसूचना के आधार पर 02 अभियुक्तों 1. प्रभात कुमार एवं 2. नितिष कुमार को छिने गये मोबाईल एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पताः-
1. नितिष कुमार, उम्र-22 वर्ष, पिता सुनिल कुमार रजक, सा0 रतनपुरा, थाना भगवानबाजार,जिला-सारण
2. प्रभात कुमार, उम्र-21 वर्ष, पिता-मनीष पंडित, सा0 रतनपुरा, थाना भगवानबाजार,जिला-सारण
जप्त/बरामद सामानों की विवरणीः- छिने गये मोबाईल-02, घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल-01
टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारीः-
पु0नि0 सुभाष ठाकुर, थानाध्यक्ष, भगवानबाजार थाना एवं थाना के अन्य पुलिस कर्मी।

यह भी पढ़े

सिसवन की खबरें : भाई बहन के प्रेम का पर्व रक्षाबंधन धूमधाम से मनाया गया

पीपल पेड़ की अपनी व्यथा।

मवेशी की तलाश में निकले किशोर को मारी गोली

सहरसा में मां-बेटी की हत्या, बच्ची के साथ दुष्कर्म की आशंका; सरकारी स्कूल के कमरे में मिली लाशें

कारोबारी से रंगदारी मांगने के मामले में अपराधी गिरफ्तार

पटना में पिस्टल सटा ऑटो में बैठी छात्रा से लूटे 2.95 लाख के गहने, धक्का देकर हुए फरार

खगड़िया में व्यवसायी को अपराधियों ने मारी तीन गोली, हालत गंभीर; जांच में जुटी बिहार पुलिस

Leave a Reply

error: Content is protected !!