कारोबारी से रंगदारी मांगने के मामले में अपराधी गिरफ्तार
5 लाख नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी थी, मोबाइल जब्त
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
पटना सिटी के बाईपास थाने की पुलिस ने कारोबारी से रंगदारी मांगने के मामले में एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। जिस मोबाइल से कॉल किया था, पुलिस ने उसे भी बरामद कर लिया है, थाना प्रभारी राजेश कुमार झा ने बताया कि इस मामले में एक और अपराधी कि तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
जानिए क्या है पूरा मामला बाईपास निवासी कार्टून व्यापारी अमित कुमार से 16 अगस्त को अपराधी ने 5 लाख की रंगदारी मांगी थी। फोन करके कहा था कि अगर रुपए नहीं दिए तो पूरे परिवार समेत तुम्हें मार डालेंगे।
जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी थी।मामले की गंभीरता को देखते हुए एक टीम का गठन किया गया। टेक्निकल एविडेंस और कई साक्ष्यों के आधार पर एक अपराधी को गिरफ्तार किया। जिसकी पहचान भीतरी बेगमपुर हुमाद गली निवासी अमित कुमार(24) के तौर पर हुई है। गैंग में शामिल अन्य सदस्यों के बारे में पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़े
पटना में पिस्टल सटा ऑटो में बैठी छात्रा से लूटे 2.95 लाख के गहने, धक्का देकर हुए फरार
खगड़िया में व्यवसायी को अपराधियों ने मारी तीन गोली, हालत गंभीर; जांच में जुटी बिहार पुलिस
भारत में मुर्गीपालन की स्थिति क्या है?
अनैतिक देह व्यापार की शिकार 3 युवतियों को कराया गया मुक्त
पुलिस मुखबीरी में हत्या के मामलें में 15 नामजद:हत्या में संलिप्त चार लोगों को किया गिरफ्तार
भूमि सुधारों की प्रभावशीलता का समालोचनात्मक मूल्यांकन
भारत में समान नागरिक संहिता लागू करने के महत्त्व
भारत में कॉफी उत्पादन की स्थिति क्या है?