टेंपो लूट मामले में बदमाश गिरफ्तार:जहानाबाद में पुलिस 2 घंटे में की कार्रवाई
देसी कट्टा और कारतूस बरामद
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
जहानाबाद में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए टेंपो लूट के मामले में एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। घटना को लेकर बताया गया कि बुधवार की शाम को जहानाबाद-इस्लामपुर सड़क पर शर्मा गांव के पास तीन अपराधियों ने हथियार के बल पर एक टेंपो लूट लिया था। जिसके बाद पीड़ित ने घटना की जानकारी पुलिस को दिया।घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ संजीव कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया।
जहां पुलिस ने चारों तरफ नाकेबंदी कर दी और महज दो घंटे के भीतर गया-इस्लामपुर सड़क पर लाट गांव के पास से लूटा हुआ टेंपो बरामद कर लिया।गिरफ्तार अपराधी की पहचान इस्लामपुर थाना क्षेत्र के महरे गौरैया निवासी पवन कुमार के रूप में हुई है।
उसने घटना में शामिल होने की बात स्वीकार कर ली है। पुलिस ने उसके पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस साथ ही लूटा हुआ टेंपो और मोबाइल बरामद कर लिया गया है।एसपी अरविंद प्रताप ने गुरुवार को प्रेस वार्ता में बताया कि यह गिरोह सीमावर्ती इलाकों में वारदात को अंजाम देकर दूसरे जिले में भाग जाता था।
इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगने की उम्मीद है। गिरोह के शेष सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।
यह भी पढ़े
सुप्रीम कोर्ट में होगी गोधरा कांड की सुनवाई,क्यों?
अपूज्य की पूजा कर स्वयं का अहित न करें हिन्दू – परमाराध्य शङ्कराचार्य जी महाराज
विकास खंण्ड स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन
पुण्यतिथि पर याद किये गये पूर्व विधायक स्वर्गीय अशर्फीलाल यादव