ऑटोमेटिक पिस्टल के साथ अपराधी गिरफ्तार, बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में था

ऑटोमेटिक पिस्टल के साथ अपराधी गिरफ्तार, बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में था

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार की  राजधानी पटना में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र स्थित एनआईटी मोड़ के पास वाहन चेकिंग के दौरान अपराधी को गिरफ्तार किया है. हालांकि एक अपराधी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. गिरफ्तार अपराधी के पास से पिस्तौल और जिंदा कारतूस बरामद हुआ है.पुलिस फरार अपराधी की गिफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. पकड़े गये शातिर अपराधी से पुलिस पूछताछ कर रही है.*

पटना में हथियार के साथ अपराधी गिरफ्तार:* बताया जा रहा है कि मो. सुल्तान अपने एक अन्य अपराधी साथी के साथ बाइक से एनआईटी मोड़ से आ रहा था. तभी पुलिस चेकिंग अभियान को देख कर दोनों भागने लगे. पुलिस उसे खदेड़ कर दबोच लिया. हालांकि इस बीच मो. सुल्तान के बाइक पर बैठा उसका एक साथी भाग गया.गिरफ्तार बदमाश मो.सुल्तान पीरबहोर के जाफर गली ट्रेनिंग स्कूल के पास का रहने वाला है.गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी: पीरबहोर थानाध्यक्ष सबिह उल हक ने बताया कि इसके साथी को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है.

पुलिस ने इन आरोपियों के पास से ऑटोमेटिक पिस्टल और 4 जिंदा कारतूस बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपी किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने वाले थे. जिस घटना को अंजाम देने से पहले गिरफ्तार कर लिया गया.अभी मामले की जांच चल रही है. वहीं अपराधी मोहम्मद सुल्तान को लेकर पुलिस छानबीन कर रही है. इसके दोस्त की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.”वाहन चेंकिंग के दौरान ऑटोमेटिक पिस्टल और 4 जिंदा कारतूस के साथ बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.वह किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए अपने साथी के साथ बाइक से जा रहा था.पुलिस को शक हुआ तो उसे खदेड़कर पकड़ लिया.” -सबिह उल हक, पीरबहोर थानाध्यक्ष

यह भी पढ़े

DG शोभा अहोतकर से विवाद के बाद हटाई गईं DIG अनुसुइया रणसिंह साहू, नीतीश सरकार ने किया तबादला

हथियार के साथ अपराधी गिरफ्तार, दूसरा फरार

सीवान में पुलिस को चकमा देकर और हथकड़ी खोलकर अपराधी फरार, तीन माह से फरारी के बाद हुआ था गिरफ्तार

यूपी: जिस थाने में तैनात था सिपाही, वहीं दर्ज हुई FIR, गिरफ्तार कर भेजा गया जेल!

रानीगंज डकैती मामला : लूट के सामान के साथ 6 अपराधी गिरफ्तार

Leave a Reply

error: Content is protected !!