सीवान में लोडेड पिस्टल के साथ अपराधी गिरफ्तार
गलत जमाबंदी करने के मामले में राजस्व कर्मचारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
बाइक सवार अपराधियों ने युवक को मारी गोली
करंट लगने से एक की मौत
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
सीवान पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। दरअसल जिले के हसनपुरा थाना क्षेत्र में शनिवार की सुबह गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने लोडेड पिस्टल के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। वही अपराधियों के निशानदेही पर पुलिस ने लूट की सोने और चांदी की ज्वेलरी को भी बरामद किया है। पकड़े गए अपराधियों की पहचान छपरा जिले के दाऊदपुर बंगरा निवासी बसंत नट के 26 वर्षीय पुत्र सुनील नट, देऊ नट के 28 वर्षीय पुत्र सूरज नट तथा सीवान जिले के नौतन थाना क्षेत्र के पचरुखी स्व. हरिहर सोनार के 29 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार सोनी के रूप में हुई है।
एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने दी जानकारी
वही इस पूरे मामले में सीवान एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने शनिवार की दोपहर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि शनिवार की सुबह पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नट गिरोह के चार संदिग्ध अपराधी दो लूटी बाइक के साथ चैनपुर होते हुए हसनपुरा की तरफ जा रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर हसनपुरा बाजार में अपराधियों को घेर कर उन्हें दो देसी कट्टा, छह जिंदा कारतूस, एक चाकू,अपाची बाइक, चांदी का जेवर करीब 200 ग्राम, एक सोने का लॉकेट भी बरामद किया है।
एसपी ने बताया कि दोनों पकड़े गए अपराधियों के निशानदेही पर एक अन्य अपराधी हरिहर सोनार के 29 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार सोनी को गिरफ्तार किया है। एसपी ने बताया कि अपराधी विगत कई वर्षों से छपरा, सीवान, बलिया में अपने साथियों के सहयोग से डेढ़ दर्जन लूट, डकैती की घटना को अंजाम दिया। एसपी ने बताया कि अपराधियों को पकड़ने में एमएच नगर थाना अध्यक्ष पंकज कुमार ठाकुर, दरौंदा थानाध्यक्ष कैप्टन शाहनवाज, चैनपुर ओपी थानाध्यक्ष अभिनंदन कुमार मौजूद थे।
गलत जमाबंदी करने के मामले में राजस्व कर्मचारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
सीवान में गलत दाखिल खारिज वाद अंकित कर रैयती जमीन की जमाबंदी कायम करने के आरोप में डीएम अमित कुमार पांडे के निर्देश पर राजस्व कर्मचारी शिवजी यादव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। यह प्राथमिकी पचरुखी प्रखंड के अंचलाधिकारी ने दर्ज कराई है। दर्ज कराई गई प्राथमिकी में कहा गया है कि राजस्व कर्मचारी शिवजी यादव के द्वारा अपने पद का दुरुपयोग कर अवैध रूप से गलत दाखिल खारिज वाद अंकित कर रैयती जमीन की जमाबंदी कायम की गई है तथा फर्जी लगान रसीद का पंजी-2 पर इंद्राज भी किया गया है।
बताते चलें कि फिलहाल आरोपित राजस्व कर्मचारी शिवजी यादव बड़हरिया अंचल में पदस्थापित हैं। इससे पहले वह पचरुखी में तैनात थे। बताते चलें कि जिलाधिकारी के द्वारा जारी निर्देश के बाद पचरुखी अंचलाधिकारी रामानन्द सागर ने मामले को संज्ञान में लेते हुए संबंधित थाने में थाना कांड संख्या 233/22 में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
आरोपित राजस्व कर्मचारी पर हो चुकी है अपराधी घटना
बताते चलें कि फर्जी दाखिल खारिज कराने के आरोपी राजस्व कर्मचारी शिवजी यादव पर करीब 3 साल पहले बाइक सवार बेखौफ अपराधियों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दी थी। इस हादसे में वह अपराधियों की गोली के शिकार हो गए थे इसके बाद में पटना पीएमसीएच रेफर किया गया था। गोपालगंज जिले के मांझी थाने के मधु सरेया गांव निवासी धाना यादव के 45 वर्षीय पुत्र शिवजी यादव शुरु से ही विवादों में घिरे रहे। 9 अक्टूबर 2020 को पचरुखी के वर्तवलिया ईंटवा निवासी ललित कुमार साह को धमकाने के आरोप में शिकायत दर्ज कराई गई थी। जिसके बाद तत्कालीन एसपी ने थानाध्यक्ष पचरुखी को जांच का आदेश देकर मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कही थी।
बाइक सवार अपराधियों ने युवक को मारी गोली
सीवान में महाराजगंज थाना क्षेत्र के राजेंद्र चौक के समीप शनिवार की दोपहर करीब 1:30 बजे बाइक सवार बेखौफ अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। घटना में घायल पीड़ित की पहचान दरौंदा थाना क्षेत्र के कंगाली छपरा गांव निवासी अगलु सिंह का 20 वर्षीय पुत्र राहुल सिंह के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि राहुल शहर के राजेन्द्र चौक पर स्थित महाराजा रेस्टुरेंट से नीचे उत्तर रहा था।
इसी दौरान तीन की संख्या में पहुँचे सवार नकाबपोश अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। जिसके बाद अपराधियों की गोली युवक के दाहिने कमर में जाकर लगी। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से पीड़ित युवक को उठाकर आनन-फानन में महाराजगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जिसके बाद चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर बताते हुए सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया। जहां युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
युवक के दाहिने कमर में लगी हुई है गोली
घटना के संबंध में बताया जाता है कि अपराधियों की गोली युवक के दाहिने कमरे में लगी है। कमर में गोली खाके होने के बाद चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर बताते हुए पटना रेफर कर दिया है। वहीं इधर घटना की जानकारी मिलते ही पीएसआई अविनाश कुमार तथा डायल 112 के पुलिस पदाधिकारी पवन कुमार मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस आसपास में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच कर रही है। गौरतलब है कि जिले में लगता है गोलीबारी और लूट की वारदात से स्थानीय दुकानदार व राहगीरों में भय व्याप्त है।
करंट लगने से एक की मौत
सीवान। सराय ओपी थाना क्षेत्र के अतरसुआ गांव शनिवार की दोपहर सड़क पर टूट कर झूल रहे धारा प्रवाहित विद्युत तार के संपर्क में आने से एक अधेड़ की मौत हो गई। मृतक की पहचान सराय ओपी थाना क्षेत्र के अतरसुआ गांव निवासी 50 वर्षीय चंद्रमा मांझी के रूप में हुई है। इधर घटना के बाद मृतक के परिजनों और स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया है।
घटना के बाद मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलाने की मांग कर रहे हैं। घटना के संबंध में मृतक के परिजनों का कहना है कि अतरसुआ गांव में सड़क पर मकानों में यूज होने वाले सर्विस तार पहले से सड़क पर टूट कर झूल रहा था। पीड़ित शहर से अपने घर की तरफ आ रहा था। इसी दौरान धारा प्रवाहित तार के संपर्क में आ गया। जिसके बाद काफी देर तक उसी में चिपका रहा। घटना की जानकारी के बाद स्थानीय लोग और परिजनों की मदद से किसी तरह पीड़ित को उठाकर वहां से सीवान सदर अस्पताल इलाज के लिए लाया गया जहां चिकित्सकों ने चंद्रमा मांझी को मृत घोषित कर दिया। इधर जैसे ही जानकारी मृतक के परिजनों को हुई कोहराम मच गया। मृतक के परिजन सीवान सदर अस्पताल में दहाड़ मार कर रोने लगे।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
इधर घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को हुई सदर अस्पताल पहुंची पुलिस ने मृतक के शव अपने कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया है। बताया जाता है कि मृतक परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य था। घटना के बाद उनके परिजन मुआवजे की मांग कर रहे हैं।
- यह भी पढ़े………
- प्रबंधन समिति के गठन में पहुंचे विस अध्यक्ष अवधबिहारी चौधरी का शिक्षकों ने किया स्वागत
- नम आँखों से भक्तों ने दी मां दुर्गा को विदाई
- जयप्रकाश नारायण के सपनों को राज्य सरकार ने साकार किया : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
- हमनी के छोड़के नगरिया न हो, कहवां जईबू ये माई’ गीत के साथ हुई मां दुर्गा की विदाई
- रघुनाथपुर:मुरारपट्टी से सैकड़ो झांकियों के साथ निकला बिहार का सुप्रसिद्ध विशाल जुलूस