लूट की राशि, टैब व मोबाइल के साथ अपराधी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
अररिया पलासी थाना अंतर्गत पड़रिया खान टोला से कलियागंज जानेवाले रास्ते में रेलवे ब्रिज समीप भारत फाइनांशियल इनक्लुजन लिमिटेड अररिया शाखा में कार्यरत संगम मैनेजर से लूट हुई थी. जिसमें फाइनेंस कर्मी बौसी थाना के घाघरी निवासी सोनू कुमार मंडल पिता बीरेंद्र मंडल रुपये का कलेक्शन कर जमा करने अपने कार्यालय जा रहे थे.
इसकी दौरान दो बाइक पर सवार अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर 59 हजार रुपये, टैब, मोबाइल फोन व बायोमैट्रिक चार्जर लूट लिए थे.
घटना के बाद पलासी थाना पुलिस ने पीड़ित फाइनेंस कर्मी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज किया था. गठित टीम ने तकनीकी व वैज्ञानिक अनुसंधान करते हुए सीसीटीवी फुटेज व टावर संप के विश्लेषण के बाद आसूचना संकलन कर कांड का उद्भेदन करते हुए घटना में शामिल अपराधी सिकटी थाना पड़रिया खान टोला निवासी दानिश पिता नशीन खान को गिरफ्तार कर लिया गया.
लूटी गयी राशि में से 22 हजार रुपये, टैब, मोबाइल व घटना में प्रयुक्त बाइक को आरोपी के घर से छिपाये हुए नदी के तल से बरामद किया गया. बताया गया कि घटना में शामिल शेष फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. गिरफ्तार आरोपी दानिश का आपराधिक इतिहास में सिकटी थाना कांड संख्या 39/18 दर्ज बताया गया है.
इस छापेमारी व गिरफ्तारी टीम में पलासी थानाध्यक्ष पुनि मिथलेश कुमार, सिकटी थानाध्यक्ष पुअनि नरेंद्र कुमार प्रसाद, परि पुअनि रौशन कुमार, परि पुअनि उज्जवल कुमार, डीआइयू शाखा के पुलिस अवर निरीक्षक विवेक प्रसाद व नागेंद्र कुमार, डीआइयू टीम व सशस्त्र बल शामिल थे.
यह भी पढ़े
शेख मझरिया में विवाहिता की संदेहास्पद मौत
कर्ण नगरी में बेहद सफलतापूर्वक संपन्न हुआ मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का कार्यक्रम।
आयुष्मान कार्ड होने के बाद भी अस्पताल ले रहा है पैसे तो यहां कर सकते हैं शिकायत
जागरूकता शिविर में यौन शोषण पर दी गयी विशेष जानकारी