हथियार के साथ अपराधी गिरफ्तार, दूसरा फरार
श्रीनारद मीडिया,स्टेट डेस्क:
बिहार के रोहतास नगर थाना पुलिस ने हथियार व गोली के साथ तकिया मोहल्ले से एक अपराधी को गिरफ्तार की है. जबकि, दूसरा अपराधी फरार हो गया. गिरफ्तार अपराधी शंभू सिंह के पास से पिस्टल व एक कारतूस मिला है. साथ ही अपराधी की बाइक को भी जब्त किया गया है. की अल सुबह करीब साढ़े तीन बजे अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ा. वहीं फरार अपराधी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी तेज कर दी है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार दो अपराधी बाइक से हथियार के साथ तकिया से गौरक्षणी की ओर जा रहे थे. इस दौरान गश्त लगा रही पुलिस उनके सामने आ गई. जिसे देख वे घबरा गए. बाइक को मोड़कर भागने लगे. जवानों ने संदेह पर भाग रहे लोगों का पीछा करते हुए एक को दबोच लिया. जबकि, दूसरा व्यक्ति भाग निकला. पकड़े गए संदेहास्पद व्यक्ति के पास से तलाशी के दौरान एक पिस्टल व एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया.
वहीं गिरफ्तार अपराधी तकिया के रवींद्र सिंह के पुत्र शंभू सिंह की कुंडली खंगालने में पुलिस जुटी है. पूछताछ में पुलिस को फरार हुए अपराधी के नाम व पते की जानकारी मिली है. हालांकि, गोपनीयता बरतते हुए पुलिस दूसरे अपराधी के नाम बताने से परहेज कर रही है. हालांकि, उसकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकाने पर छापेमारी हो रही है.
पुलिस को आशंका है कि आपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में दोनों अपराधी निकले थे.नगर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि पिस्टल व गोली के साथ एक अपराधी शंभू सिंह को पकड़ा गया है. अपराधी से पूछताछ की जा रही है. साथ ही उसकी कुंडली खंगाली जा रही है.
यह भी पढ़े
सीवान में पुलिस को चकमा देकर और हथकड़ी खोलकर अपराधी फरार, तीन माह से फरारी के बाद हुआ था गिरफ्तार
यूपी: जिस थाने में तैनात था सिपाही, वहीं दर्ज हुई FIR, गिरफ्तार कर भेजा गया जेल!
रानीगंज डकैती मामला : लूट के सामान के साथ 6 अपराधी गिरफ्तार
सफेद कबूतर को उड़ा कर मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस
सिसवन की खबरें : सरयू नदी में नहाने के दौरान युवक की डुबने से हो गई मौत
समस्तीपुर साइबर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी:फिंगर प्रिंट स्कैन कर रुपए निकासी मामले में कार्रवाई