लेवी की मांग करने वाला अपराधी बीरबल पासवान गिरफ्तार
खुद को नक्सली बताता था, हवाई फायरिंग का भी है आरोप, कबूल किया अपराध
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
गया के खिजरसराय के पचलख बालू घाट पर रमिया कंस्ट्रक्शन कंपनी से रंगदारी मांगने के आरोप में एक अपराधी को डीएसपी प्रकाश कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने किया गिरफ्तार, पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।
पकड़ा गया आरोपी शादीपुर गांव का रहने वाला बीरबल पासवान है। उसने अपना अपराध कबूल किया है। पुलिस को बताया कि उसने अपने साथियों के साथ मिल कर घटना को अंजाम दिया था। बालू घाट के मुंशी को 5 लाख रुपये की लेवी की पर्ची और हवाई फायरिंग भी की थी।
साथ ही में लेवी नहीं दिए जाने तक बालू घाट बंद रखने की धमकी भी दी थी।
यह भी पढ़े
नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए पहुंची पुलिस टीम पर फायरिंग, कई अवैध हथियार बरामद, दो को धर दबोचा
बिहार में अपराधियों में नहीं है कानून का खौफ, भोजपुर में पूर्व मुखिया को मारी गोली
पहले पूरइन का पत्ता भोज की शोभा हुआ करता था,कैसे?
पत्रकारिता जगत में राम का दर्शन होता रहेगा,कैसे?
श्रीराम कथा के श्रवण से मिटता है मनोविकार-त्रिपाठी साधना
महायज्ञ के समापन पर स्वयंसेवक हुए सम्मानित