हजार का इनामी बदमाश पूर्णिया से गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के पटना जिले के हजार के इनामी बदमाश सुड्डु सिंह उर्फ सुधांशु कुमार को एसटीएफ व खगड़िया पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर पूर्णिया जिले से की देर रात गिरफ्तार कर लिया. वह पसराहा थाना के अपराधी गुड्डु सिंह का छोटा भाई बताया जा रहा है. उसके विरुद्ध सिर्फ पसराहा थाना में हत्या, रंगदारी आदि के सात मामले दर्ज हैं.मिली जानकारी के अनुसार पसराहा थानाध्यक्ष संजय कुमार विश्वास को गुप्त सूचना मिली कि कुख्यात बदमाश सुड्डु सिंह पूर्णिया जिले मुफस्सिल थाना क्षेत्र के फसिया गांव में छिपा हुआ है.
सूचना के बाद थानाध्यक्ष ने आनन-फानन में वरीय पदाधिकारी को सूचना देकर छापेमारी दल गठित कर देर रात फसिया गांव पहुंचकर छापेमारी शुरू कर दी. छापेमारी के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति भागने लगा. जिसे पुलिस बल ने खदेड़कर पकड़ लिया. पूछताछ में पता चला कि गिरफ्तार व्यक्ति खगड़िया जिले के पसराहा थाना क्षेत्र के पसराहा गांव निवासी टुनटुन सिंह उर्फ मुकुंद कुमार के पुत्र सुड्डु सिंह उर्फ सुधांशु कुमार है.बहुत कम उम्र में ही अपराध की दुनिया में अपने पैर जमा चुके सुड्डु सिंह की गिरफ्तारी गत मई माह में मुखिया पुत्र साकेत सिंह गुड्डु की हत्या के बाद चुनौती बनी हुई थी. बड़ी चालाकी से आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देता था. फसिया गांव में छापेमारी के दौरान भी उसे कोई नहीं पहचानता था. भागने के कारण ही पुलिस की गिरफ्त में आसानी से आ गया.
नाथनगर में सुरक्षाकर्मियों से लूटपाट
थाना क्षेत्र की भुआलपुर पंचायत के फतेहपुर में बन रहे फोरलेन सड़क में निर्माणधीन फ्लाईओवर के सुरक्षाकर्मियों के साथ देर रात ट्रैक्टर से आए बदमाशों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. बेखौफ बदमाशों ने दबंगई दिखाते हुए रात्रि गार्ड को पिस्तौल सटाकर साइड दीवार की ढलाई के उपयोग में आने वाले लोहे के बड़े-बड़े सपोर्टर को ट्रैक्टर पर लाद लिया और गार्ड के पॉकेट से 1200 रुपये व मोबाइल फोन लूट लिए.
यह भी पढ़े
लूट की योजना फेल, पुलिस ने हथियार के साथ चार अपराधियों को दबोचा
लूट की योजना फेल, पुलिस ने हथियार के साथ चार अपराधियों को दबोचा
साल का अन्तिम खंडग्रास चंद्रग्रहण 28 अक्टूबर 2023 व सूतक काल
याद किए गए समाजसेवी केशव चंद्र वर्मा
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को एक ईमेल के जरिए जान से मारने की धमकी मिली
भोजपुरी के महान हस्ताक्षर महेंदर मिसीर जी के पुण्यतिथि प बेर बेर नमन