नाबालिग से दुष्कर्म के बाद चार माह से फरार 25 हजार रुपये का इनामी अपराधी गिरफ्तार

नाबालिग से दुष्कर्म के बाद चार माह से फरार 25 हजार रुपये का इनामी अपराधी गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

नवादा थाने की पुलिस ने स्कूली छात्रा से दुष्कर्म में फरार इनामी कल्लू पासवान को गिरफ्तार किया है. नवादा थाना क्षेत्र के बहिरो निवासी कल्लू पासवान उर्फ विशाल कुमार को पटना के बिहटा से गिरफ्तार किया गया है. दुष्कर्म के मामले में वह करीब चार माह से फरार चल रहा था. उसके खिलाफ नवादा थाने रंगदारी, डकैती की साजिश, हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट सहित 10 मामले दर्ज हैं.

 

उसके आपराधिक रिकॉर्ड को देखते हुए एसपी की अनुशंसा पर हाल में 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था. एसपी मिस्टर राज की ओर से उसकी गिरफ्तारी की जानकारी दी गयी. उन्होंने बताया कि पुलिस कल्लू पासवान उर्फ विशाल कुमार की गिरफ्तारी को लेकर काफी दिनों से छापेमारी कर रही थी. उसके बिहटा होने की सूचना मिली.

 

उस आधार पर थानाध्यक्ष विपिन बिहारी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस के अनुसार 16अक्टूबर,2024 को एक आठवीं की एक छात्रा स्कूल जा रही थी. उसे रास्ते से जबरन बाइक से उठाकर ले जाने के बाद दो लड़कों द्वारा गोली मारने की धमकी देकर दुष्कर्म किया गया था. उसके बाद उसे बाइक से घर पहुंचा दिया गया था.

 

उस मामले में कल्लू पासवान उर्फ विशाल कुमार सहित दो अभियुक्तों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. उससे पहले 29 अप्रैल की रात बहिरो लख स्थित एक खटाल में हथियार के बल पर तोड़ फोड़ और पैसे की लूट की गयी थी.

यह भी पढ़े

बिहार के इन चार जिलों में DPO को दिया गया DEO का प्रभार..क्या रही वजह, जानें….

दाउदपुर थाना से लापता लड़की   24 घंटे के भीतर बरामद, पुलिस परिजनो को सुपुर्द किया

आप के दरकते किले पर भारी पड़ा भाजपा का चुनावीं मैनेजमेंट

बिहार में ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के नियम बदले, DL बनवाने के लिए अब करना होगा यह काम

भाजपा की दिल्ली में 27 वर्ष बाद वापसी हो रही है

8 IPS अधिकारियों को नीतीश सरकार ने दिया प्रमोशन का तोहफा

सिसवन की खबरें : मुख्य सड़क पर गिरा पेड़, आवागमन हुआ बाधित

Leave a Reply

error: Content is protected !!