25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार:वैशाली में बड़ी घटना को अंजाम देने का था फिराक में
देसी कट्टा और कारतूस बरामद हाजीपुर
वैशाली के गरौल थाना की पुलिस ने 25000 के इनामी कुख्यात अपराधी को किया गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि रात्रि गश्ती के दौरान गोरौल थाना अध्यक्ष थाना क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे, इसी क्रम में गोरौल से वेलवर जाने वाली सड़क के चैनपुर फूलों के पास पहुंचे तो देखा कि एक बाइक तेजी से बेलवर की ओर से आ रही है।संदेह के आधार पर तेजी से आ रहे बाइक को रोका गया, जिस पर दो व्यक्ति सवार थे।
दोनों व्यक्तियों का नाम पता पूछने पर विकास कुमार उर्फ भुल्ला अभिषेक कुमार बताया गया है। वहीं व्यक्ति की तलाशी के क्रम में विकास कुमार के पास से एक लोडेड पिस्टल, जिसका मैगजीन खोलने पर एक जिंदा गोली बरामद किया गया है।लूटपाट की घटना को अंजाम देने के लिए निकले थे,बरामद मोटरसाइकिल एवं हथियार का कागजात मांगने पर ऊतक व्यक्ति द्वारा कोई कागज प्रस्तुत नहीं किया गया।
पकड़े दोनों व्यक्तियों से अवैध हथियार लेकर घूमने के संबंध में पूछने पर बताया कि सुनसान रोड या जगह पर राहगीरों को हथियार का भय दिखाकर लूटपाट की घटना के लिए निकले थे।विकास कुमार द्वारा महिसौर थाना क्षेत्र में 7/12/23 को शराब के पैसे के बंटवारे को लेकर गोली मारकर मैनेजर सनी की हत्या की गई थी।
पकड़े गए अपराधी विकास कुमार पर समस्तीपुर और वैशाली में लूट रंगदारी हत्या के कई मामले दर्ज है। विकास कुमार के ऊपर कर समस्तीपुर जिले में ₹25000 का इनाम भी घोषित है। दो बदमाश को किया गिरफ्तार वैशाली एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर सूचना प्राप्त हुई की कुछ अपराधी गोरौल थाना क्षेत्र में घूम रहे हैं।
जिस पर महुआ एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम गठित किया गया। गोरौल थाना अध्यक्ष और डीआइओ की टीम द्वारा वहां छापेमारी किया गया। वेलवर जाने वाली पक्की सड़क से छापेमारी कर दो अपराधी को गिरफ्तार किया गया है।
यह भी पढ़े
यूपी में रेलवे ट्रैक पर खतरनाक स्टंट करने वाला यूट्यूबर गिरफ्तार
बिहार में बेख़ौफ़ हुए अपराधी ! बाइक सवार युवक को मारी गोली, मौके पर हुई मौत; ग्रामीणों ने किया हंगामा
शैम्पू सिंह हत्याकांड का मुंगेर एसपी ने किया खुलासा
औरंगाबाद में दो नक्सली गिरफ्तार:दो देशी कट्टा सहित 12 कारतुस बरामद, तीन लाख रुपए का था इनामी
अटैची खोली तो निकला चार करोड़ कैश, इतनी बड़ी रकम एक साथ देख हैरान रह गई कटिहार पुलिस
समाजसेवी मुन्ना वर्मा की पुण्यतिथि पर वृक्षारोपण सहित होंगे कई कार्यक्रम
मशरक की खबरें : स्कूलों में शिक्षा सप्ताह का समापन
अमनौर में अतिक्रमणकािरयों पर चला प्रशासन का बुलडोजर