50 हजार के इनामी बदमाश नोएडा से गिरफ्तार, घर में घुसकर बाप-बेटे समेत तीन को मारी थी गोली
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बेगूसराय पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. 50 हजार के इनामी अपराधी शिवदत्त राय को ग्रेटर नोएडा से गिरफ्तार किया गया है. यह गिरफ्तारी बिहार पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (STF) के साथ मिलकर की गई छापेमारी में हुई है. अपराधी शिवदत्त राय तेघड़ा थाना क्षेत्र के बनहारा गांव का निवासी है और उसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं.
हत्या, डकैती और आर्म्स एक्ट जैसे कई गंभीर मामले दर्ज एसपी मनीष ने बताया कि शिवदत्त राय पर हत्या, डकैती और आर्म्स एक्ट जैसे कई गंभीर मामले दर्ज हैं. उसकी गिरफ्तारी के लिए 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था.
पुलिस टीम ने उसके पीछे लगातार छापेमारी की और आखिरकार उसे यूपी के गौतमबुद्ध नगर (ग्रेटर नोएडा) से गिरफ्तार किया गया है.2022 में दी थी बड़ी घटना को अंजाम
शिवदत्त राय पर आरोप है कि उसने 2-3 सितंबर 2022 की रात में अपने साथियों के साथ मिलकर गांव के ही सुबोध राय के घर में घुसकर लूटपाट की और ट्रैक्टर को लेकर भागने की कोशिश की.
घर के लोगों के विरोध करने पर अपराधियों ने सुबोध राय के पुत्र अवनीश कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी और सुबोध राय एवं उनके एक बेटे को भी घायल कर दिया.
इस घटना के बाद, अपराधी ने 18 अगस्त 2023 की सुबह में फिर से सुबोध राय के घर पर पहुंचकर फायरिंग की. पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए कई जगहों पर छापेमारी की और आखिरकार उसे गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़े
डीजीआईपीआर पांडुरंग को एंडब्ल्यूबी ने सौंपा ज्ञापन
पटना पुलिस ने हत्या के इरादे से जुटे 3 अपराधियों को किया गिरफ्तार
आरा में बदमाशों का तांडव, 72 घंटे में 8 लोगों को मारी गोली, 3 की मौत
टिप्पणी दुर्भाग्यपूर्ण और गरिमा को ठेस पहुंचाने वाली-राष्ट्रपति भवन
यूपी डीजीपी किशोर ने कुंभ मेले में सभी VIP पास किए रद्द,VIP कल्चर पर लगा ब्रेक
वसंत पंचमी का पर्व 3 फरवरी सोमवार को हर्षोल्लास के साथ मनाई जायेगी।
वन नेशन-वन लेबर कार्ड से श्रमिकों को मिलेगी पूरे देश मे सामाजिक सुरक्षा : संतोष कुमार सिंह